Begin typing your search above and press return to search.
State

शर्मनाक! ढाई साल की बच्ची के साथ हैवानियत की, बाल नोचे और कर दी हत्या, तांत्रिक पर संदेह

Neelu Keshari
16 July 2024 5:29 PM IST
शर्मनाक! ढाई साल की बच्ची के साथ हैवानियत की, बाल नोचे और कर दी हत्या, तांत्रिक पर संदेह
x

नेहा सिंह तोमर

गाजियाबाद। गाजियाबाद सिहानी चुंगी के पास रहने वाली ढाई साल की बच्ची के साथ हैवानियत के बाद हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए तीन संदिग्ध को हिरासत में ले लिया है।

गाजियाबाद सिहानी चुंगी के पास रहने वाली ढाई साल की अबोध बच्ची भाविका पुत्री अनिल की हत्या बीती रात उस समय कर दी गई कि जब वह अपने माता-पिता के साथ मामा की शादी में शामिल होने के लिये दत्तावली भावनपुर मेरठ गई थी। आज सुबह उसका शव रक्तरंजित इलाके के श्मशानघाट में पड़ा मिला था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हत्यारे ने उस बच्ची के साथ हैवानियत करते हुए उसके बाल भी नोच लिये थे।

बच्ची की हत्या की सूचना मिलते ही मेरठ पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। उसके बाद एसएसपी विपिन ताड़ा ने घटनास्थल पर पहुंचकर परिजनों को आश्वासन दिया कि बच्ची की हत्या करने वाले हत्यारे को जल्द ही उसके मुकाम पर पहुंचा दिया जाएगा। इस हत्या के पीछे किसी तांत्रिक का हाथ होने की बात कही जा रही है। पुलिस ने तीन संदिग्ध को हिरासत में ले लिया है।

Next Story