Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

शलभ गोयल ने एनसीआरटीसी के प्रबंध निदेशक का संभाला पदभार, जाने इनके बारे में

Neelu Keshari
2 July 2024 6:05 PM IST
शलभ गोयल ने एनसीआरटीसी के प्रबंध निदेशक का संभाला पदभार, जाने इनके बारे में
x

गाजियाबाद। शलभ गोयल (आईआरएसईई) ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) के प्रबंध निदेशक (एमडी) का कार्यभार आज से ग्रहण कर लिया है। एनसीआरटीसी का कार्य राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में देश की पहली रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) परियोजना को लागू करना है।

इसका उद्देश्य बेहतर कनेक्टिविटी और पहुंच के माध्यम से संतुलित और टिकाऊ शहरी विकास सुनिश्चित करना है। वह एक बहुत ही महत्वपूर्ण मोड़ पर एनसीआरटीसी में शामिल हुए हैं, जब संगठन पूरे 82 किलोमीटर लंबे दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर को निर्धारित समयसीमा के भीतर चालू करने के लिए तैयार है, जो एक बहुत ही जटिल और चुनौतीपूर्ण परियोजना है।

शलभ गोयल भारतीय रेलवे में विशिष्ट करियर के साथ विभिन्न प्रमुख पदों पर कार्य करने का समृद्ध अनुभव हासिल किया है। शलभ गोयल भारतीय रेलवे इलेक्ट्रिकल इंजीनियर्स सेवा (आईआरएसईई) के 1989 बैच के अधिकारी हैं। आईआईटी रुड़की से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक के साथ साथ उन्होंने आईआईटी दिल्ली से एनर्जी स्टडीस में स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी की है।

Next Story