Begin typing your search above and press return to search.
State

नलों में सीवर का पानी, भड़कीं महिलाएं पार्षद के बेडरूम में घुसीं

Neeraj Jha
8 July 2024 7:03 PM IST
नलों में सीवर का पानी, भड़कीं महिलाएं पार्षद के बेडरूम में घुसीं
x

गाजियाबाद। नलों में सीवर युक्त पानी आने से नाराज महिलाओं ने पार्षद के आवास का घेराव कर जमकर हंगामा किया। प्रदर्शनकारियों ने बेडरूम में घुसकर पार्षद का घेराव कर लिया। ऐसे में पार्षद दंपति के होश उड़ गए। काफी जद्दोजहद के बाद मामला शांत हो सका। पार्षद ने अब नगरायुक्त को पत्र भेजकर इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान करने की अपील की है।

नगर निगम के वार्ड नंबर-95 कैला भट्टा में पिछले कुछ दिनों से दूषित पेयजल आपूर्ति की शिकायत है। नलों में सीवर युक्त पानी आने से नागरिक त्रस्त हैं। यह पानी ना पीने लायक है, न घरेलू कामकाज के उपयोग में लाया जा सकता है। इससे खफा गली नंबर-3 की। महिलाओं ने क्षेत्रीय पार्षद रूकसाना सैफी के घर में जाकर हंगामा कर दिया। महिलाओं ने बेडरूम में घुसकर पार्षद का घेराव कर नारेबाजी की। आक्रोशित महिलाओं ने कहा कि शुद्ध पेयजल न मिलने से परेशानी बढ़ी हुई है। पीने के पानी में सीवर की दुर्गंध आ रही है। यह दूषित पानी घरेलू कामकाज पार्षद में घुसकर समस्या का हल में भी इस्तेमाल करना संभव नहीं। महिलाओं ने समस्या का निदान कराने की पुरजोर मांग की। ऐसा न होने पर पुनः घेराव की चेतावनी दी गई। उधर, पार्षद ने इस बावत नगरायुक्त को पत्र भेजकर शिकायत की है। बताया गया है कि सीवर का पानी 5 एचपी के नलकूप के भीतर जा रहा है। इससे समस्या गहरा गई है।

Next Story