- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- नौकर ने साथियों के साथ...
नौकर ने साथियों के साथ मिलकर सुनार की दुकान में रचा चोरी का षड्यंत्र, दो गिरफ्तार
सोनू सिंह
गाजियाबाद। थाना कौशांबी पुलिस ने सुनार की दुकान में चोरी का खुलासा करते हुए दो अभियुक्त मोहित और सत्यम को वैशाली से गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर पीली धातु की दस चूड़ी, एक कड़ा, चार अंगूठी, तीन जोड़ी कानों के टॉप्स, तीन गले के हार, एक पेंडल और 8 हजार रुपए बरामद किए हैं। खास बात यह है कि नौकर ने अपने साथियों के साथ मिलकर दुकान में चोरी का षड्यंत्र रचा था।
एसीपी रितेश त्रिपाठी ने बताया कि बीती 30 मई 2024 को हिमांशु वर्मा ने अपनी दुकान में चोरी होने का मुकदमा थाना कौशांबी पर दर्ज करवाया था, जिसके बाद घटना का खुलासा करने के लिए टीमों का गठन किया गया था। उन्होंने बताया कि चेकिंग के दौरान दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनकी निशानदेही पर चोरी किए गए आभूषण भी बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस पूछताछ में अभियुक्त मोहित ने बताया कि अमित वर्मा सुनार हिमांशु वर्मा की दुकान पर नौकरी करता था। उसने अमित वर्मा, शिवम और सत्यम के साथ मिलकर दुकान में चोरी करने की योजना बनाई थी और योजना के तहत 29 मई की रात्रि को दुकान के बाहर पहुंच गए थे, जहां अमित वर्मा पर्स में सोने के आभूषण चोरी करके लाया था। उसने बताया कि शिवम और अमित अपने पूर्व के मुकदमे में जमानत तुड़वाकर बुलंदशहर जेल चले गए हैं।