Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

वेव सिटी में सड़क हादसों का सिलसिला: दो की मौत, परिजनों में मातम

Nandani Shukla
20 Nov 2024 6:21 PM IST
वेव सिटी में सड़क हादसों का सिलसिला: दो की मौत, परिजनों में मातम
x

- पुलिस ने दोनों को शवो को कब्जे में लेकर भेजें पोस्टमार्टम

मोहसिन खान

गाजियाबाद। वेव सिटी थाना क्षेत्र में अलग-अलग सड़क हादसों में ट्रक चालक और बाइक सवार की मौत हो गई। एनएच-9 पर मणिपाल अस्पताल के सामने सड़क पर खड़े पिकअप वाहन से टकराकर बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर इकला गांव के पास ओवरटेक करते समय आगे चल रहे ट्रक से टकराकर ट्रक चालक की मौत हो गई।

एडीसीपी ट्रैफिक पियूष सिंह ने बताया कि बुधवार को वेव सिटी थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत की सूचना मिली थी। यातायात निरीक्षक प्रथम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, तो पता चला कि तड़के करीब साढ़े चार बजे एक ट्रक ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर दादरी से कुंडली की तरफ जा रहा था। इकला गांव पहुंचते ही ट्रक चालक ने आगे चल रहे ट्रक को ओवरटेक करना शुरू किया। तेज गति के कारण ट्रक आगे चल रहे ट्रक से टकरा गया, जिससे चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। चालक को उपचार के लिए डासना सीएचसी लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

एसीपी वेव सिटी लिपि नगायच ने बताया कि मृतक चालक की पहचान जिला नागौर, राजस्थान के मीणा काबाज लूणवा निवासी 29 वर्षीय शंकर लाल मीणा के रूप में हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगामी कार्रवाई की जा रही है।

दूसरे मामले में वेव सिटी थाना क्षेत्र में मणिपाल अस्पताल के पास सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। एसीपी लिपि नगायच ने बताया कि बुधवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे ब्रेड सप्लाई करने वाला एक पिकअप वाहन हापुड़ से दिल्ली की तरफ जा रहा था। जैसे ही वह मणिपाल अस्पताल के पास पहुंचा, उसका टायर फट गया। चालक मुख्य ओवरटेक लेन में वाहन रोककर टायर चेक करने लगा। इस दौरान हापुड़ की तरफ से आ रहा बाइक सवार पिकअप से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक को मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। एसीपी के मुताबिक मृतक की पहचान संजयनगर सेक्टर-23 निवासी 26 वर्षीय पवन कुमार के रूप में हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगामी कार्रवाई की जा रही है।

Next Story