Begin typing your search above and press return to search.
State

सपा के वरिष्ठ नेता ब्रजपाल ने राष्ट्रीय लोक दल के कई समर्थकों के साथ थामा रालोद का दामन

Neelu Keshari
18 May 2024 12:57 PM IST
सपा के वरिष्ठ नेता ब्रजपाल ने राष्ट्रीय लोक दल के कई समर्थकों के साथ थामा रालोद का दामन
x

नेहा सिंह तोमर

गाजियाबाद। बुलंदशहर की अगौता विधानसभा क्षेत्र में रहने वाले और काफी समय से कॉपरेटिव सोसायटी के चेयरमैन रहे सपा के वरिष्ठ नेता ब्रजपाल ने राष्ट्रीय लोक दल के अपने कई समर्थकों के साथ रालोद की सदस्यता ग्रहण की। रालोद की महानगर अध्यक्ष डॉक्टर रेखा चौधरी की अध्यक्षता में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

ब्रजपाल तेवतिया के अलावा समाजसेवी राकेश कर्दम, रूपेश शर्मा, अरूण शर्मा, कृष्ण पाल सिंह, आलोक शर्मा, सुशील शर्मा, नवीन कंसल, श्वेता सिंह, अमित चौधरी, हर्ष चौधरी, आकाश चौधरी, अनिल पतला, यश चौधरी, राजू, रोहित शर्मा, मुकेश कुमार, पिंकी चौधरी, रणवीर सिंह, अखिलेश शर्मा, संदीप कुमार, पिंकी चौधरी, किरनपाल जाटव, रामकुमार आदि ने अपने कई सहयोगियों के साथ रालोद का दामन थामा है।

इस मौके पर ब्रजपाल तेवतिया ने कहा कि वो कहीं और नहीं अपने घर वापस लौटे हैं। अब जयंत चौधरी के बताये गये रास्ते पर चलकर रालोद को और अधिक मजबूत करने का कार्य करेंगे। तो वहीं महानगर अध्यक्ष रेखा चौधरी ने कहा कि वो सभी आरएलडी को और अधिक मजबूत करने की कवायद करेंगी। इस अवसर पर मनवीर चौधरी, जयदीप सिंह, श्वेता सिंह, इस्माइल बेग, प्रदीप त्यागी, यशपाल सिंह, जगराज बालियान, उपेंद्र सिंह, भुपेंद्र चौधरी बोबी, अरविंद तेवतिया, रॉकी, अजय चौधरी, बादल चौधरी, उम्मेद चौधरी व कृष्णपाल तेवतिया, अनिता राजपूत, राखी व अशेक सहरावत आदि मौजूद रहे।

Next Story