- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- सुरक्षा एजेंसी के...
सुरक्षा एजेंसी के प्रबंधक ने महिला पर लगाया हनी ट्रैप कर 10 लाख की रंगदारी मांगने का आरोप
- महिला दोस्ती कर फंसाती थी जाल में
मोहसिन खान
गाजियाबाद। मोदीनगर थाना क्षेत्र में सिक्योरिटी एजेंसी के प्रबंधक ने महिला पर हनी ट्रैप में फंसा कर 10 लाख रुपए की रंगदारी करने का आरोप लगाया है। पीड़ित की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल आगे की जांच की जा रही है।
सुरक्षा एजेंसी के प्रबंधक ने पुलिस को बताया कि उनके कलछीने गांव की एक महिला नौकरी करने आई थी। महिला ने पहले दोस्ती की और फिर अपने जाल में फंसा कर होटल में ले गई। आरोप है कि होटल में महिला ने उनकी आपत्तिजनक फोटो खींच ली। फोटो को इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने की धमकी देकर महिला 10 लाख रुपए की मांग कर रही है। विरोध करने पर महिला ने बदनाम करने की धमकी दी है। महिला के साथ कुछ अन्य लोग भी इस मामले में शामिल हैं। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने महिला के तीन सहयोगियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस का कहना है कि इससे पहले महिला और उसके सहयोगियों पर हनी ट्रैप में फंसाने का कोई केस सामने नहीं आया है। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने आरोपितों के मोबाइल भी जब्त कर लिए हैं। मोबाइल से फोटो सहित अन्य चैट की जांच की जा रही है। वहीं पीड़ित पक्ष से मामले पर बातचीत की जा रही है। ताकि घटना के सही कारण का पता चल सके।