Begin typing your search above and press return to search.
State

गाजियाबाद में द्वितीय स्व. शकुंतला देवी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

Sonali Chauhan
8 May 2024 3:06 PM IST
गाजियाबाद में द्वितीय स्व. शकुंतला देवी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन
x

सोनु सिंह

गाजियाबाद। द्वितीय स्वर्गीय श्रीमती शकुंतला देवी क्रिकेट टूर्नामेंट, अंडर-19 के आज लीग मुकाबले में जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय केंद्र में एबिलिटी क्रिकेट अकैडमी ग्रेटर नोएडा को 6 विकेट से हराया और पी एल क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में टॉस जीत कर पहले खेलते हुए एबिलिटी क्रिकेट अकैडमी ग्रेटर नोएडा ने निर्धारित 39.2 ओवर में 302 रन सभी विकेट खोकर बनाए। जिसमें यश चंदीला ने 149 रन, उत्कर्ष ने 42 रन और अर्जुन अग्रवाल ने 46 रन बनाए। जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केंद्र की तरफ से गेंदबाजी करते हुए आरुष शर्मा ने 36/4 साहिल शर्मा ने 60 /2 विकेट प्राप्त किए। साहिल शर्मा के शतक 101 रन की बदौलत जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय केंद्र ने मात्र 36 ओवर में चार विकेट खोकर विजय प्राप्त की जिसमें हर्षित प्रताप 40 रन. साहिल शर्मा 101 रन और सक्षम राय 50 रन नॉट आउट और यश माकड़ ने 50 रन का योगदान दिया। एबिलिटी क्रिकेट अकादमी ग्रेटर नोएडा की तरफ से गेंदबाजी करते हुए विवेक सैनी43 पर एक विकेट और अभी गुर्जर ने 17 रन पर एक विकेट प्राप्त किया आज के मैच का मैन ऑफ द मैच साहिल शर्मा जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय केंद्र को प्रमोद चौधरी ने प्रदान किया।

Next Story