Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

एसडीआरएफ जवान ने पहले की पत्नी की हत्या...फिर खुद को लगाया फांसी, लाशें देख चौंक उठे घरवाले

Nandani Shukla
3 Dec 2024 1:01 PM IST
एसडीआरएफ जवान ने पहले की पत्नी की हत्या...फिर खुद को लगाया फांसी, लाशें देख चौंक उठे घरवाले
x

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में हुई एक घटना ने सभी को चौंका कर रख दिया है। इस मामले में एसडीआरएफ वाहिनी लखनऊ में तैनात जवान ने अपनी पत्नी की हत्या के बाद खुद को फंदा लगाकर जान दे दी। इस घटना की खबर मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण करके जानकारी जुटाई। यह घटना सरोजनीनगर थाना क्षेत्र का है।

इस घटना के बारे में पता चलते ही मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टकर ने बताया कि आगरा जिले के अछनेरा थाना क्षेत्र के मांगुरा गांव निवासी पीसी शहंशाह कटिहार ने सूचना दी थी। बताया कि उनके साथी कांस्टेबल अजय सिंह (27) एसडीआरएफ कैंप के बाहर किराए के मकान में रहते हैं। उसने मंगलवार को फोन नहीं उठाया। जब उनके घर के रोशनदान से झांककर देख गया तो आरक्षी सिंह फंदे पर लटके थे और उनकी पत्नी का शव जमीन पर पड़ा था। इस घटना की खबर एसडीआरएफ के अफसरों को जानकारी दे दी है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Next Story