Begin typing your search above and press return to search.
State

नामांकन के लिए तैयार हुआ एसडीएम सिटी कोर्ट, प्रत्याशी 25 अक्टूबर तक कर सकेंगे नामांकन

Neelu Keshari
17 Oct 2024 5:57 PM IST
नामांकन के लिए तैयार हुआ एसडीएम सिटी कोर्ट, प्रत्याशी 25 अक्टूबर तक कर सकेंगे नामांकन
x

- एसडीएम कोर्ट संख्या कक्ष 127 में होंगे नामांकन

मोहसिन खान

गाजियाबाद। गाजियाबाद विधानसभा के उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। उपचुनाव के लिए नामांकन एसडीएम कोर्ट संख्या कक्ष 127 में होंगे। इसके चलते एसडीएम सिटी कार्यालय की ओर से बेरीगेट लगाए जा रहे हैं। ताकि नामांकन करने वाले प्रत्याशी सीधे नामांकन स्थल तक पहुंच सके। जिला मुख्यालय आने वाले आम दिनों की तरह ही एसडीएम कार्यालय में आ सकेंगे। हालांकि इस दौरान प्रत्याशी व अधिकारियों के अलावा अन्य किसी को एसडीएम सिटी कोर्ट की ओर से आने की परमिशन नहीं होगी।

25 अक्टूबर तक नामांकन किए जाएंगे। इसके अलावा 28 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और नाम वापसी का अंतिम दिन 30 अक्टूबर होगा। इस दिन निर्दलीय प्रत्याशियों को दोपहर के बाद प्रतीक चिन्ह भी आवंटित किए जाएंगे। उपचुनाव के नामांकन के लिए आरओ सिटी डॉ. संतोष उपाध्याय होंगे। नामांकन फार्म निशुल्क होगा लेकिन जमा करते समय जमानत राशि प्रत्याशियों को जमा करनी होगी। जिसमें सामान्य वर्ग के प्रत्याशियों के लिए 10 हजार रुपए और आंतरिक वर्ग के लिए पांच हजार रुपए की जमानत राशि होगी। निर्दलीय प्रत्याशी के लिए 10 प्रस्तावक पार्टी प्रत्याशी के लिए एक प्रस्तावक होना आवश्यक है। शुक्रवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के बाद प्रशासन चुनावी तैयारी में जुट गया है। नामांकन कक्ष की ओर से बेरीगेट्स के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था भी मजबूत रहेगी। डोर फ्रेम मेडल डिक्टेटर के अलावा सुरक्षा जांच के उपरांत ही प्रत्याशी और प्रस्ताव को नामांकन कक्ष में जाने दिया जाएगा। उनके साथ अन्य की एंट्री प्रतिबंधित रहेगी।

Next Story