Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

हाजी याकूब पर शिकंजा: जल्द ही बेटों इमरान-फिरोज पर होगी बड़ी कार्रवाई, एडीएम ने जारी किए नोटिस पर दी ये बात

Abhay updhyay
5 Aug 2023 12:35 PM IST
हाजी याकूब पर शिकंजा: जल्द ही बेटों इमरान-फिरोज पर होगी बड़ी कार्रवाई, एडीएम ने जारी किए नोटिस पर दी ये बात
x

मेरठ में पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरेशी के परिवार की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. अवैध मीट फैक्ट्री संचालन और गैंगस्टर के मामले में याकूब के बेटे फिरोज और इमरान पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई के बाद अब जिला बदर का नोटिस जारी किया गया है। उन्हें एडीएम सिटी ने अपना पक्ष रखने का मौका दिया है। इससे पहले कोतवाली पुलिस गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई कर चुकी है।31 मार्च 2022 को पुलिस ने हापुड रोड पर पूर्व मंत्री हाजी याकूब की मीट फैक्ट्री पर छापा मारा था. अवैध रूप से मीट फैक्ट्री चलाने के आरोप में हाजी याकूब, बेटे फिरोज और इमरान समेत पंद्रह से ज्यादा लोगों के खिलाफ खरखौदा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।इसके बाद हाजी याकूब परिवार सहित भाग गया। पुलिस ने पुराने मामलों की हिस्ट्री निकालकर हाजी याकूब, फिरोज और इमरान के खिलाफ गैंगस्टर की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले में याकूब जेल में बंद है. इमरान और फिरोज जमानत पर बाहर हैं. पुलिस ने उनकी करोड़ों रुपए की संपत्ति भी जब्त कर ली है। पुलिस ने कारें भी जब्त कर ली हैं।जुलाई माह में कोतवाली पुलिस ने इमरान और फिरोज के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए जिला बदर की रिपोर्ट एसएसपी रोहित सिंह सजवाण को भेजी थी, जबकि एसएसपी ने डीएम को रिपोर्ट भेजी थी।वहीं, शुक्रवार को एडीएम सिटी की ओर से इमरान और फिरोज को जिला बदर की कार्रवाई के संबंध में नोटिस जारी किया गया है. दोनों एडीएम अपने अधिवक्ता के माध्यम से कोर्ट में अपना पक्ष रखेंगे.|

Abhay updhyay

Abhay updhyay

    Next Story