Begin typing your search above and press return to search.
State

आठवीं कक्षा के तक स्कूलों की छुट्टी 16 तक बढ़ी, डीएम ने जारी किए आदेश

SaumyaV
15 Jan 2024 9:15 AM IST
आठवीं कक्षा के तक स्कूलों की छुट्टी 16 तक बढ़ी, डीएम ने जारी किए आदेश
x

लखनऊ में अत्यधिक ठंड को देखते हुए कक्षा आठ तक के सभी सरकारी, गैर सरकारी व निजी स्कूलों में 16 जनवरी तक छुट्टी बढ़ा दी गई है। नौवीं से 12वीं कक्षा तक के सभी विद्यालयों की समय अवधि सुबह 10 से तीन बजे तक जारी करने के आदेश दिया।

लखनऊ में अत्यधिक ठंड को देखते हुए कक्षा आठ तक के सभी सरकारी, गैर सरकारी व निजी स्कूलों में 16 जनवरी तक छुट्टी बढ़ा दी गई है। इससे पहले छह जनवरी तक अवकाश थे, प्रशासन ने ठंड को देखते हुए 10 जनवरी उसके बाद 13 जनवरी तक अवकाश के आदेश जारी किये थे। नौवीं से 12वीं कक्षा तक के सभी विद्यालयों की समय अवधि सुबह 10 से तीन बजे तक जारी करने के आदेश दिया।

जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने रविवार को इस संबंध में आदेश जारी किया है। डीएम के आदेश के मुताबिक विद्यालय प्रबंधक, प्रधानाचार्य की ये जिम्मेदारी होगी, कक्षरुम में ठंड से बचाव की व्यवस्थाएं कराएं। संभव हो तो विद्यालयों की ओर से कक्षाओं का संचालन ऑनलाइन माध्यम से कराया जा सकता है।

Next Story