Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

बिल्डर के अधूरे प्रोजेक्ट को लेकर जीडीए अधिकारियों से मिले साया गोल्ड के निवासी

Neeraj Jha
9 May 2024 12:02 PM GMT
x


गाजियाबाद। गाजियाबाद के साया गोल्ड में आ रही बिल्डर की तरफ से दिक्कत एवं प्रोजेक्ट के अधूरेपन को पूरा करने के लिए जीडीए में सचिव राजेश सिंह, अपर सचिव त्रिपाठी जी तथा अभियंता आलोक रंजन से मुलाकात की और अपनी समस्याओं को लेकर उन्हें ज्ञापन दिया।

पूर्व पार्षद अभिनव जैन ने जीडीए अधिकारियों ने साया गोल्ड में पानी के टैंकर भेजकर पानी की पूर्ति करने के लिए कहा। पार्षद प्रीति जैन ने आलोक रंजन को प्रोजेक्ट में रह गई कमियों जैसे जनरेटर, लिफ्ट आदि को बिल्डर से पूर्ण कराने की मांग की। इसके साथ ही आईएफएमएस दिलवाकर निवासियों को सौंपने के लिए कहा गया। इंदिरापुरम के प्रभारी त्रिपाठी एवं अधिशासी अभियंता आलोक रंजन को साया से निकासी वाले पाइप का डायमीटर तथा इसके स्लोप आदि की जांच करवाकर उसे दुरुस्त कराए जाने की मांग की। अभिनव जैन ने अधिशासी अभियंता को यह बताया कि बिल्डर सीवरेज लाइन दुरुस्त करने के लिए हाल ही में बनाई सड़क को एक बार फिर तोड़ रहा है। उन्होंने सीवरेज ड्रेनेज लाइन में कोई भी कमी ना रहना सुनिश्चित करने की मांग की है। इस मौके पर सोनल, सतबीर, पार्षद प्रीति जैन पूर्व पार्षद अभिनव जैन एवं पार्षद संजय सिंह आदि उपस्थित थे।

Next Story