Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ मंदिर में 1 जुलाई से 10 जुलाई तक होगा संत सनातन कुंभ का आयोजन

Neelu Keshari
29 Jun 2024 5:50 PM IST
सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ मंदिर में 1 जुलाई से 10 जुलाई तक होगा संत सनातन कुंभ का आयोजन
x

नेहा सिंह तोमर

गाजियाबाद। सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एक जुलाई से संत सनातन कुंभ का आयोजन किया जाएगा। ब्रह्मलीन श्रीमहन्त गौरी गिरी महाराज, ब्रह्मलीन सिद्ध गुरु मूर्तियों और ब्रह्मलीन श्रीमहंतों की पुण्य स्मृति में संत सनातन कुंभ का आयोजन 10 जुलाई तक होगा, जिसमें देश भर से सिद्ध संत व देश-विदेश से हजारों श्रद्धालु भाग लेंगे। संत सनातन कुंभ को लेकर मंदिर में तैयारियां तेजी से चल रही हैं।

संत सनातन कुंभ में 1 जुलाई से 9 जुलाई तक प्रतिदिन वशिष्ठ पीठाधीश्वर ब्रह्मॠषि वेदांती महाराज रात 8 बजे से श्रीराम कथा की अमृत वर्षा करेंगे। 1 जुलाई को कथा से पूर्व शाम 7 बजे से मंदिर से कलश यात्रा भी निकाली जाएगी जिसमें 108 महिलाओं के अलावा सैकडों भक्त शामिल रहेंगे। वशिष्ठ पीठाधीश्वर ब्रह्मॠषि वेदांती महाराज रथ में विराजमान होंगे। कलश यात्रा मंदिर से शुरू होकर दिल्ली गेट, चौपला मंदिर, अग्रसेन बाजार, घंटाघर और जीटी रोड होते हुए मंदिर पहुंचेगी। 10 जुलाई को प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक श्रध्दांजलि सभा का आयोजन होगा, जिसमें मंदिर के ब्रहमलीन सिद्ध महंतों व संतों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। दोपहर 1 बजे से संत भंडारा होगा, जिसमें संतों के साथ हजारों श्रद्धालु भी प्रसाद ग्रहण करेंगे।

श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरी के पावन सान्निध्य में होने वाले संत सनातन कुंभ के मुख्य अतिथि जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक एवं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरि गिरी महाराज होंगे। इसकी अध्यक्षता श्रीपंच दशनाम जूना अखाडे के सभापति श्रीमहंत प्रेम गिरी महाराज करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में आनंद पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी बालकानन्द गिरी महाराज, दिल्ली संत महामंडल के संस्थापक स्वामी राघवानन्द गिरी महाराज, दिल्ली संत महामंडल के महामंत्री महामंडलेश्वर नवल किशोर दास महाराज व संगठन मंत्री महामंडलेश्वर स्वामी कंचन गिरी महाराज शामिल होंगे।

मंदिर के स्वयं सेवक दूधेश्वर मन्दिर विकास समिति के अध्यक्ष धर्मपाल गर्ग के नेतृत्व में संत सनातन कुंभ की तैयारियों जुटे हुए हैं। सभी कार्यक्रमों की व्यवस्था महंत धीरेंद्र पुरी महाराज, महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी महाराज, महंत गिरिशानंद गिरी महाराज, महंत कन्हैया गिरी महाराज, महंत विजय गिरी महाराज, संयासी वैद्य स्वामी मुकेशानंद गिरी महाराज करेंगे। संतों का स्वागत धर्मपाल गर्ग, अनुज गर्ग, विजय मित्तल, शंकर झा, अमित कुमार शर्मा, दीपांकर पांडेय करेंगे।

Next Story