Begin typing your search above and press return to search.
State

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर संवेदना सोसायटी फॉर मेंटल हेल्थ ने इंदिरापुरम में लगाए निशुल्क शिविर

Neeraj Jha
7 April 2024 7:35 PM IST
विश्व स्वास्थ्य दिवस पर संवेदना सोसायटी फॉर मेंटल हेल्थ ने इंदिरापुरम में लगाए निशुल्क शिविर
x


109 मरीजों ने लिया स्वास्थ्य लाभ, वरिष्ठ समाजसेवी एवं चीफ़ वार्डन ललित जयसवाल ने किया शिविर का उद्धघाटन

गाजियाबाद। संवेदना सोसायटी फॉर मेंटल हेल्थ सोसायटी ने विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष में संवेदना चैरिटेबल पॉलिक्लिनिक निकट माता चौक मकनपुर इंदिरापुरम में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जिसका उद्घाटन वरिष्ठ समाजसेवी एवं चीफ़ वार्डन सिविल डिफेंस ललित जयसवाल ने रिबन काटकर किया। शिविर में वरिष्ठ एवं अनुभवी चिकित्सों ड़ा. विनय भट्ट, ड़ा. एस श्रीवास्तव, ड़ा.रश्मि,ड़ा. पुनीत पांडेय, ड़ा. संजय सिन्हा एवं ड़ा. संजीव त्यागी द्वारा 109 मरीज़ों निःशुल्क परामर्श दिया गया तथा बहरेपन व सुगर की निःशुल्क जांच भी की गयी।

कार्यक्रम में उजागर फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवानी जैन, महासचिव सचिन सोनी, स्थानीय पार्षद राधेश्याम त्यागी, राजकुमार त्यागी, बिट्टू त्यागी (एडवोकेट), मुकेश त्यागी, अशोक त्यागी, राकेश, रवीश आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Neeraj Jha

Neeraj Jha

    Next Story