बरेली में 20 नवंबर को शाही इलाके में दुलारी देवी की हत्या हुई थी। अब शाही से सटे शीशगढ़ में वारदात हुई है। यहां भी एक महिला की हत्या कर दी गई। रविवार शाम उसका शव खेत में पड़ा मिला। महिला का साड़ी से गला कसा गया था। पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है।
बरेली के शाही और उससे सटे इलाकों में महिलाओं की हत्या का सिलसिला जारी है। अब शीशगढ़ के गांव जगदीशपुर में 57 वर्षीय उर्मिला की साड़ी से गला कसकर हत्या कर दी गई। वह भी चारा लेकर खेत से लौट रही थीं। क्षेत्र में यह इस तरह की नौवीं घटना है। एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
गांव निवासी वेदप्रकाश गंगवार की पत्नी उर्मिला देवी रविवार दोपहर ढाई बजे घर से खेत पर पशुओं का चारा लेने गई थीं। इसके बाद वह नहीं लौटीं। जाफरपुर से लौटे वेदप्रकाश व उनके बेटे चंद्रपाल ने शाम के वक्त उर्मिला की तलाश की। वह खेत पर नहीं मिलीं तो चंद्रपाल घर की ओर लौट रहा था।
सड़क किनारे पड़ी थीं टूटी चूड़ियां
गांव से 400 मीटर दूर डोरीलाल के खेत के करीब पहुंचा तो सड़क के किनारे मां की टूटी चूड़ियां दिखीं। वह खेत में घुसा तो 15 कदम बाद उर्मिला का शव मिला। साड़ी के फंदे से गला कसा हुआ था। जीभ बाहर निकली हुई थी। सिर पर एक ओर चोट लगने से खून बह रहा था। नाक से भी खून निकला हुआ था। चारे की गठरी पास में पड़ी थी।
यह देखकर उसने पिता व ग्रामीणों को बुला लिया। शीशगढ़ पुलिस भी मौके पर पहुंची। एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने भी मौका मुआयना किया। डॉग स्क्वॉड व फोरेंसिक टीम बुलाई गई। एसएसपी ने पुलिस व एसओजी को जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए।
एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने बताया कि डॉग स्क्वॉड से मिले इनपुट के आधार पर एक संदिग्ध से पूछताछ की जा रही है। अभी वह नशे की हालत में हैं। उसके होश में आने का इंतजार किया जा रहा है।
बीते दिनों शाही क्षेत्र में हुई थी हत्या
हाल ही में शाही थाना क्षेत्र के गांव खरसैनी में महिला दुलारी देवी की इसी तरह जान गई थी। तब पुलिस ने संदेह के आधार पर पड़ोस में तालाब किनारे झोपड़ी डालकर रहने वाले चौकीदार नन्हे को पकड़ा था।
उसके पास से महिलाओं के कपड़े, शृंगार का सामान मिला था। हालांकि दुलारी देवी की मौत का कारण स्पष्ट न होने व विसरा सुरक्षित होने से पुलिस कार्रवाई से ठिठक गई। बाद में नन्हे को पौने तीन किलो अफीम के साथ गिरफ्तार दिखाकर जेल भेजा गया था।
इन महिलाओं की जा चुकी जान
शीशगढ़ थाने के गांव लखीमपुर की महमूदन, कुल्छा गांव की धानवती, सेवा ज्वालापुर निवासी वीरावती, खजुरिया निवासी कुसुमा देवी, शाही के मुबारकपुर गांव की शांति देवी, आनंदपुर की प्रेमवती, गांव खरसैनी की दुलारी देवी, मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव गूला की रेशमा देवी की पिछले पांच महीने में इसी तरह जान जा चुकी है। एक मामले में परिजनों ने न तहरीर दी और न पोस्टमार्टम कराया।