Begin typing your search above and press return to search.
State

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर लगा शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा के साथ दुर्व्यवहार का आरोप, जिलाधिकारी से कार्रवाई की मांग

Neelu Keshari
6 May 2024 2:53 PM IST
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर लगा शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा के साथ दुर्व्यवहार का आरोप, जिलाधिकारी से कार्रवाई की मांग
x

करीब एक दर्जन से अधिक संगठनों ने की है निंदा

नेहा सिंह तोमर

गाजियाबाद। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर देश के वीर पुरुष क्षत्रिय समाज शिरोमणी महाराणा प्रताप सिंह की मूर्ति का अपमान करने का आरोप लगा है। करीब एक दर्जन से अधिक संगठनों का कहना है कि मैनपुरी शहर में सपा के मुखिया अखिलेश यादव के रोड शो के दौरान समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने महाराणा प्रताप की मूर्ति का अपमान कर उनकी वीरता की पहचान क्षत्रिय की आनबान शान तलवार पर सपा का झंडा लगाकर गलत व्यवहार किया गया है उससे समाज में काफी नाराजगी है। इसे वो बहुत ही अनुचित और शर्मनाक बताय है। प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ से कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी के कार्यव्यवस्था के कार्यभार पर कार्य देख रहे सौरभ भट्ट एडीएम फाइनेंस के माध्यम से संस्थाओं को साझा कर ज्ञापन सौंपा है।

इस अपमान जनक कृत्य के लिए ज्ञापन के माध्यम से सद्भावना संरक्षण समिति, अखिल भारतीय राजपूताना, निभा फाउंडेशन, शिक्षा से शिखर तक, व्यापार मंडल, बिग स्माइल फाउंडेशन, पूर्वांचल समिति, प्रयास एक आशा, निभा फाउंडेशन, परमार्थ सेवा संस्थान, उत्थान समिती, सेवा संघ, क्षत्रिय सेवा समिती, शिक्षा से शिखर तक सहित अन्य सामाजिक व्यक्तियों ने इसकी घोर निंदा करते हुए एवं इसके दोषियों को तत्काल पकड़ कर सख्त सजा की मांग की।

इस दौरान रनीता सिंह, प्रदीप चौधरी अनिल जैन, बाल किशन गुप्ता अनिल सांवरिया, पंडित अशोक भारतीय, राजू छाबड़ा संजीव लाहोरिया ,संदीप बंसल, रजनीश बंसल सुरेश महाजन प्रदीप सिसोदिया, निभा श्रीवस्तव, ठाकुर विजेंद्र सिंह भाटी, जयश्री सिन्हा, बीना सिमरन रंधावा, पूनम सिंह, मनोज कुमार, सतेन्द्र सिंह, सीपी सिंह, प्रमोद शिशौदिया, संतोष राणा, अनीता विश्वास, स्वाती चौरसिया, रजनी जोशी,रेहा डिमरी, उषा नेगी,जितेंद्र सिंह, आरती गौर ,मोनिका खोसला, रूपाली गुप्ता,ममता , सविता पांडे ,सीमा चौहान ,रेखा गोयल , महक मारवाह आदि लोग मौजूद रहे।

Next Story