Begin typing your search above and press return to search.
State

साहिबाबाद पुलिस ने चेकिंग के दौरान 22 लाख कैश बरामद किया

Neeraj Jha
12 April 2024 12:09 PM IST
साहिबाबाद पुलिस ने चेकिंग के दौरान 22 लाख कैश बरामद किया
x


गाजियाबाद। लोकसभा चुनाव के दौरान 50 हजार रुपये से अधिक की नकदी लेकर चलने पर उसके स्रोत के बारे में भी बतान होगा। साथ ही चुनाव आयोग से भी आज्ञा लेनी होगी। लोकसभा चुनाव को दौरान नकदी पकड़े जाने पर उसे जब्त कर लिया जाएगा। साहिबाबाद में पुलिस चेकिंग के दौरान दो युवकों से पुलिस ने 22 लाख रुपये बरामद किए हैं। दोनों युवक रुपयों का स्रोत नहीं बता पाए। जिसके बाद रुपयों को जब्त कर लिया गया है।

साहिबाबाद पुलिस टीम द्वारा लोकसभा चुनाव के दौरान संदिग्ध वाहनों की बैरियर लगाकर चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान टाटा पंच कार को रोका गया। कार को विनोद चला रहा था, जबकि उसकी बगल वाली सीट प्रवीन नाम का युवक बैठा हुआ था। कार की तलाशी लेने पर उनके पास से 22 लाख रुपये नकद प्राप्त हुए। साहिबाबाद पुलिस ने जब उनसे कार में रखे रुपयों के बारे में जानकारी मांगी तो वे किसी प्रकार का संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। दोनों ने बताया कि वे दिल्ली के नजफगढ़ के रहने वाले हैं और गाजियाबाद में किसी कार्य से आए थे। इसके बाद साहिबाबाद पुलिस ने युवकों से 22 लाख रुपये लेकर सीज कर दिए। एसीपी साहिबाबाद भास्कर वर्मा ने बताया कि टाटा पंच कार में दो युवक सवार थे। इनमें से कार चला रहे युवक का नाम विनोद पुत्र महावीर सिंह निवासी यमुनोत्री एंक्लेव गोपाल नगर नजफगढ़ दिल्ली का रहने वाला है। उसका साथी प्रवीण कुमार पुत्र शिवचंद गली नंबर 7, म0न0 4 गुप्ता मार्केट नजफगढ़ दिल्ली का रहने वाला है। दोनों के कब्जे से रुपये बरामद कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Neeraj Jha

Neeraj Jha

    Next Story