Begin typing your search above and press return to search.
State

सहारनपुर -सास से विवाद के बाद बहु ने उठाया खौफनाक कदम ,बेटियों को जहर देने के बाद खुद भी दे दी जान

Saurabh Mishra
22 Jun 2023 11:43 AM IST
सहारनपुर -सास  से विवाद के बाद बहु ने उठाया खौफनाक कदम ,बेटियों को जहर देने के बाद खुद भी दे दी जान
x

सहारनपुर--उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक महिला ने अपनी तीन बेटियों को जहर दे दिया, इसके बाद खुद भी जहर खाकर सुसाइड कर लिया। महिला और दो बेटियों की मौत हो गई। जबकि एक बेटी की हालत गंभीर है।बताया जा रहा है कि महिला का चचिया सास से बच्चों को खेलने को लेकर विवाद हो गया था।इसके बाद महिला ने अपने पति से कहा कि तीनों बेटियों के साथ जहर खा ली हूं, अब लड़ाई का किस्सा ही खत्म हो जाएगा। इसके बाद उसने ये कदम उठाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घटना बुधवार दोपहर थाना गंगोह के मोहल्ला टाकान की है।थाना गंगोह के मोहल्ला टाकान के रहने वाले संजय का परिवार ही झटके में उजड़ गया। इस घटना में पत्नी ममता (25), 5 साल की बेटी आर्ची, डेढ़ साल के बेटे आरवी की मौत हो गई। जबकि तीन साल की सोना का अस्पताल में इलाज चल रहा है। संजय ने बताया कि वह सुबह अपना ई रिक्शा लेकर घर से निकला था , साले ऋतिक का फोन आया। उसने बताया कि घर पर चाची और दीदी का बच्चों को खेलने को लेकर झगड़ा हो रहा है। वह जहर खाने की बात कर रही है। जल्द ही जाकर देख लो ,संजय ने बताया, इसके बाद मैं ई-रिक्शा रास्ते में ही छोड़कर एक बाइक से घर आ गया। पत्नी से चाची से लड़ाई की वजह पूछा उसने बताया- बच्चों को चाची बाहर नहीं खेलने दे रही थीं। बोल दिया तो वह झगड़ा कर रही हैं। मैंने बच्चों को जहर दे दिया है, खुद भी जहर खा चुकी हूं।उन्होंने बताया कि पत्नी और बच्चों के हाथ-पैर फूल रहे थे। मैंने घर वालों को आवाज लगाकर बुलाया। परिजनों और ग्रामीणों की मदद से सभी को लेकर एक निजी अस्पताल ले गया। जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर बताकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान पत्नी और 2 बच्चों की मौत हो गई।महिला के देवर विक्रम उर्फ काका ने बताया कि सुबह मैं बाहर मजदूरी करने गया था। भाई ने फोन कर बताया कि तुम्हारी भाभी ने जहर खा लिया। इसके बाद घर पहुंचा। जहां से सभी लोग अस्पताल लेकर पहुंचे। सभी के पेट में दर्द हो रहा था। काफी देर तक डॉक्टरों ने कहा कि घबराओं नहीं सब ठीक हो जाएगा। मगर बाद में डॉक्टरों ने कहा सब लोगों की हालत गंभीर है। जिला अस्पताल लेकर जाइए। जहां ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई।भाई ने कहा-बहन ने फोन कर बताया था जहर खा रही हूं ! महिला का भाई ऋतिक ने बताया कि बहन ने फोन किया था। उसने कहा कि जहर खा रही हूं। इसके बाद फोन काट दिया। दोबारा फोन किया, उधर, से बहन ने कहा कि मैंने जहर खा लिया है। तुरंत मैंने जीजा को फोन किया। इसके बाद बाइक से अस्पताल पहुंचा। जहां भांजे और बहन का इलाज किया जा रहा था। कुछ देर बाद डॉक्टरों ने हालत गंभीर बताकर रेफर कर किया। जहां ले जाते रास्ते में बहन और भांजे की मौत हो गई।एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि परिवारिक कलह के चलते महिला ने बच्चों को जहर दिया। जहां अस्पताल में महिला सहित दो बच्चों की मौत हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। आगे की जांच की जा रही है।


Saurabh Mishra

Saurabh Mishra

    Next Story