अब्दुल्लागंज के सचिन शर्मा राज्य कृषि विपणन बोर्ड राष्ट्रीय परिषद दिल्ली के मीडिया सलाहकार नियुक्त, बधाई देने वालों का लगा तांता
बदायूं। अब्दुल्लागंज निवासी सचिन शर्मा को राज्य कृषि विपणन बोर्ड राष्ट्रीय परिषद दिल्ली का मीडिया सलाहकार नियुक्त किया गया है। जिससे उनके शुभचिंतको में खुशी की लहर दौड़ गई। राज्य कृषि विपणन बोर्ड राष्ट्रीय परिषद दिल्ली के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. जे एस यादव ने बदायूं जनपद के ग्राम अब्दुल्लागंज निवासी सचिन शर्मा को मीडिया सलाहकार नियुक्त किया है।
सचिन शर्मा को राज्य कृषि विपणन बोर्ड राष्ट्रीय परिषद दिल्ली का मीडिया सलाहकार नियुक्त होने पर उन्हे बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। बता दें कि सचिन शर्मा पूर्व में भाजपा विभिन्न सम्मानित राष्ट्रीय पदों पर रहकर जनपद का नाम रोशन कर चुके हैं। ये पूर्व में उत्तराखंड में भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री के सहयोगी, भाजपा आई टी सेल के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य , भाजपा संवाद व भजपा वॉइस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी में कॉर्डिंनेटर तथा पूर्व राष्ट्रीय मिडिया सह-प्रभारी, भाजपा किसान मोर्चा व तेलंगाना व गोवा राज्य के सह-प्रभारी , बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ भाजपा के राष्ट्रीय सह सयोजक रह चुके हैं। सचिन शर्मा के परिवार व ग्राम में खुशी का माहौल है।