Begin typing your search above and press return to search.
State

68 सोसाइटी के आरडब्ल्यूए ने भाजपा प्रत्याशी को समर्थन देने पर जताई सहमति

Neelu Keshari
23 April 2024 12:45 PM IST
68 सोसाइटी के आरडब्ल्यूए ने भाजपा प्रत्याशी को समर्थन देने पर जताई सहमति
x

कर्नल टीपी त्यागी की अध्यक्षता में फ्लैट ओनर्स आरडब्ल्यूए फेडरेशन की हुई बैठक

गाजियाबाद। फ्लैट ओनर्स आरडब्ल्यूए फेडरेशन के अध्यक्ष कर्नल टीपी त्यागी ने इंदिरापुरम में आयोजित एक बैठक में भाजपा के प्रत्याशी अतुल गर्ग को अपना समर्थन देने की अपील की है। बैठक में 68 सोसाइटी के अध्यक्ष मौजूद रहे।

गाजियाबाद में फ्लैट ओनर्स आरडब्ल्यूए फेडरेशन की मीटिंग वैभव खंड पारस सोसाइटी में हुई। यहां पर नीति खंड 3, ज्ञान खंड 3, न्याय खंड 3, ज्ञान खंड 4, शिप्रा रिवर आदित्य मेगा सिटी राजहंस, विजय अपार्टमेंट जीसी सेंटर प्रिंस पार्क भारत रेजिडेंसी ईस्टेंड हाइट, ईस्टव्यू, जयपुरिया एग्जॉटिका ईस्ट स्क्वेयर भारत रेजिडेंसी , चार्म्स कैसल सोसायटी, हिमालय, शिप्रा रिवेरा आशियाना उपवन एचआरसी अमरपाली ग्रीन सुपरटेक आइकॉन ज्ञान खंड 1, आरडब्ल्यूए ज्ञान खंड 2, आरडब्ल्यूए, शक्ति खंड 2 आरडब्ल्यूए, ज्ञान खंड 4 और आरडब्ल्यूए के करीब 68 सोसाइटी के अध्यक्षों ने हिस्सा लिया। इन सोसाइटी में करीब ढाई लाख वोटर रहते हैं। सभी ने भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग को समर्थन देने पर हामी भरी।

बैठक को मुख्य अतिथि पूर्व मेयर आशु वर्मा ने भी संबोधित किया। भाजपा के मंडल अध्यक्ष हरमीत बक्शी, पूर्व मंडल अध्यक्ष अजय शुक्ला, महामंत्री उमाशंकर, संजीव और कई अन्य लोग मौजूद रहे।

Next Story