Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

गाजियाबाद के आरडीसी में तमंचे के बल पर पेट्रोल पंप कर्मी से 9.30 लाख रुपए की लूट

Neeraj Jha
27 May 2024 2:33 PM IST
गाजियाबाद के आरडीसी में तमंचे के बल पर पेट्रोल पंप कर्मी से 9.30 लाख रुपए की लूट
x


पेट्रोल पंप कर्मी बैंक में जमा करने जा रहा था कैश

सोनू सिंह

गाजियाबाद। सोमवार को गाजियाबाद के राजनगर आरडीसी में पेट्रोल पंप गर्मी से 9.50 लाख रुपए की लूट कर बदमाश फरार हो गए। दरअसल पेट्रोल पंप कर्मी मयंक राजपूत गोरी शिवाय एचपीसीएल पेट्रोल पंप पर कार्यरत है और सोमवार को वह 9.50 लाख रुपए स्कूटी की डिग्गी में रखकर बैंक में जमा करने जा रहे थे। इस दौरान आरडीसी में दो बाइक सवार ने उन्हें तमंचे के बल पर रोक लिया और उनसे कैश लूट कर फरार हो गए।

पेट्रोलपंप कर्मी मयंक राजपूत ने इसकी सूचना 112 पर दी और कवि नगर थाने में शिकायत दी है। कवि नगर एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि लूट की घटना के अनावरण हेतु चार टीमों का गठन किया गया है।

Next Story