कैब चालक से तमंचे के बल पर लूटपाट, कार और पैसे छीनने वाला फरार
- बदमाशों ने चालक के हाथ पैर बांधकर फेंका दिया था खेत मे
गाजियाबाद। भोजपुर थाना क्षेत्र के मछरी कट के पास देर रात बदमाशों ने तमंचे के बल पर चालक को बंधक बनाकर कार लूट ली। लूट का विरोध करने पर चालक को मारपीट कर घायल कर दिया। बदमाश घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत को मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
इन्द्रिरापुरम निवासी अर्जुन कुमार कैब चलाकर परिवार का पालन पोषण करते हैं। बताया जा रहा है कि रात को मोदीनगर से उनके पास ऑनलाइन बरेली जाने के लिए बुकिंग आई थी । इसके बाद वह बताए गए स्थान पर पहुंच गए। वहां से कार में चार युवक बैठे और बरेली जाने की बात कही। चालक कार लेकर मोदीनगर हापुड मार्ग से जाने लगा। जब वह गांव मछरी कट के सामने पहुंचे तो कार में सवार युवकों ने कहा कि मछरी कट से हमे अपने एक साथी और लेना है। इसके बाद वह मछरी कट की और कार ले गए। थोड़ी दूर जाने पर युवकों ने चालक को तमंचे के बल पर बंधक बना लिया। इसके बाद बदमाशों ने चालक से नकदी व कार लूट ली। लूट करने के बाद वह चालक के हाथ पैर बांधकर खेत में फेंककर फरार हो गए। किसी तरह चालक बंधक मुक्त होकर भोजपुर थाने पहुंचकर तहरीर दी। एसीपी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।