Begin typing your search above and press return to search.
x
नेहा सिंह तोमर
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर दूसरे दलों की तरह रालोद ने भी तैयारी शुरू कर दी है। रालोद के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय का कहना है कि उनकी पार्टी भाजपा से कोई सीट नहीं मांगेगी। अगर भाजपा गठबंधन धर्म के तहत कोई सीट देती है तो उसपर मजबूती से चुनाव लड़ा जाएगा।
उन्होनें यह भी कहा कि गठबंधन के तहत सभी सीटों पर भाजपा को मजबूती से चुनाव लड़ाया जाएगा। भाजपा अपनी तैयारी अलग कर रही है और रालोद अपनी अलग। प्रेसवार्ता में इन्द्रवीर सिंह, रेखा चौधरी, एडवोकेट अजयवीर चौधरी, सामंत सेखरी, सरदार इन्द्रजीत सिंह टीटू आदि मौजूद रहे।
Next Story