Begin typing your search above and press return to search.
State

खुलासा : बिजनेस पार्टनर ने शराब में नीला थोथा मिलाकर पिलाया और फिर कई इंजेक्शन लगाकर शव को गंग नहर में फेंका

Neelu Keshari
7 Jun 2024 5:15 PM IST
खुलासा : बिजनेस पार्टनर ने शराब में नीला थोथा मिलाकर पिलाया और फिर कई इंजेक्शन लगाकर शव को गंग नहर में फेंका
x

नेहा सिंह तोमर

गाजियाबाद। एसीपी शालीमार गार्डन सिद्धार्थ गौतम की अगुवाई में एसएचओ शालीमार गार्डन नरेंद्र कुमार सिंह की टीम ने वकील और प्रोपर्टी डीलर राकेश वाष्र्णेय की हत्या का खुलासा करते हुए मृतक वकील के दोस्त एवं बिजनेस पार्टनर राजू निवासी दिल्ली को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने बताया कि करोड़ों की प्रोपर्टी हड़पने के लिये उसने राकेश वाष्र्णेय की हत्या करने की साजिश दिसंबर माह में ही बनाई थी। उसने पहले तो राकेश वाष्र्णेय से लगभग तीन करोड़ की प्रॉपर्टी की पॉवर ऑफ अटार्नी करवाई और फिर उसके साथ शराब पार्टी का दौर शुरू कर दिया।

फरवरी माह में आरोपी ने पहले तो एडवोकेट राकेश वाष्र्णेय को शराब में नीला थोथा मिलाकर पिला दिया और फिर कई इंजेक्शन एनेस्थीसिया के लगाकर उसे मौत के घाट उतार दिया। हत्या करने के बाद राकेश वाष्र्णेय के शव को गंग नहर में फेंक दिया। राकेश वाष्र्णेय के परिजनों ने पहले उसकी गुमशुदगी दिल्ली में दर्ज करवाई थी लेकिन जब दिल्ली पुलिस ने गंभीरता नहीं दिखाई तो फिर उन्होंने शालीमार गार्डन थाने में अपहरण का मुकदमा दर्ज करवाया। पुलिस के पास साक्ष्य के रूप में केवल वकील राकेश वाष्र्णेय की कार और उसमें मिली फाइल थी। उसके आधार पर ही एसीपी शालीमार गार्डन सिद्धार्थ गौतम की टीम ने जांच आगे बढ़ाते हुए न केवल उक्त सनसनीखेज मर्डर का खुलासा कर दिया बल्कि एडवोकेट राकेश वाष्र्णेय के कातिल राजू को भी सलाखों के पीछे भेज दिया।

Next Story