Begin typing your search above and press return to search.
State

प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या के मामले में भांजा समेत 17 पर रिपोर्ट दर्ज

Neeraj Jha
12 May 2024 2:45 PM IST
प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या के मामले में भांजा समेत 17 पर रिपोर्ट दर्ज
x


-सेवा धाम मार्ग प्रेम नगर कॉलोनी में देर रात बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या की थी

गाजियाबाद। गाजियाबाद के बॉर्डर थाना क्षेत्र के प्रेम नगर सेवा धाम मार्ग पर शनिवार रात करीब 9:30 बजे बाइक सवार बदमाश ने प्रॉपर्टी डीलर विक्रम मावी(45) की गोली मारकर हत्या कर दी। विक्रम को गोली मारने के मामले में परिजनों ने भांजा समेत 17 आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश रही हैं। तीन से चार आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।

टीला शाहबाजपुर गांव में विक्रम मावी परिवार के साथ रहते थे। वह प्रॉपर्टी डीलर का काम करते थे। उन्होंने के प्रेम नगर कॉलोनी में प्रॉपर्टी डीलर का ऑफिस खोल रखा था। शनिवार रात वह अपने ऑफिस को बंद कर बाइक से घर की तरफ जा रहे थे। उनका बेटा सागर भी दूसरी बाइक पर आ रहा था। तभी अचानक बदमाश आए और विक्रम मावी पर फायरिंग कर दी। बदमाशों ने दो से तीन राउंड गोली चलाई। गोली विक्रम मावी के सिर पर लगी। गोली मारने के बाद बदमाश बंद फाटक की तरफ भाग गए। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने पुलिस और परिजनों को घटना की सूचना दी। सूचना पर पहुंचे पुलिस और परिजनों ने विक्रम मावी को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने विक्रम को मृत घोषित कर दिया। विक्रम मावी की मौत के बाद परिजनों में मातम पसर गया। परिवार के अन्य सदस्य और गांव के लोग भी अस्पताल पहुंचे। एसीपी अंकुर विहार भास्कर वर्मा ने बताया कि मृतक विक्रम के बेटे सागर ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पवन भाटी, चरण सिंह, विमला, कविता, चंचल, कुलदीप, पूजा, राहुल भाटी, सोनू बघेल, रोहित, गौरव, टिंकू, विमल, प्रशांत, निशांत, राहुल और गगन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

Neeraj Jha

Neeraj Jha

    Next Story