Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

दिल्ली-एनसीआर के नामचीन कवि-कवयित्रियों ने किया काव्य पाठ

Sonali Chauhan
7 May 2024 8:00 AM GMT
दिल्ली-एनसीआर के नामचीन कवि-कवयित्रियों ने किया काव्य पाठ
x


गाजियाबाद। अखिल भारतीय साहित्य परिषद् गाज़ियाबाद नगर इकाई के की ओर से आयोजित हिन्दू नववर्ष समारोह एवं कवि सम्मेलन के दौरान कवयित्री शोभा सचान के नवीनतम ‘कमल फूल उर-वेग के’ दोहा संग्रह का लोकार्पण किया गया।

पटेल नगर स्थित अमित्र थिएटर में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता सुप्रसिद्ध कवि दिनेश रघुवंशी ने की। मुख्य अतिथि सुविख्यात कवयित्री डॉ. रमा सिंह, अति विशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय साहित्य परिषद मेरठ प्रांत के महासचिव डॉ. चेतन आनंद, अखिल भारतीय साहित्य परिषद गाजियाबाद नगर इकाई के अध्यक्ष बीएल बत्रा अमित्र, कवि प्रेम सागर प्रेम एवं डॉ. मनोज कामदेव रहे। दीप प्रज्ज्वलन के बाद सरस्वती वंदना मंच संचालिका ममता लड़ीवाल ने अपने मधुर कंठ से की। इस दौरान माल्यार्पण, पुष्प गुच्छ, अंगवस्त्र तथा तुलसी के पौधे देकर सभी अतिथियों का सम्मान किया गया। उसके बाद देवप्रभा प्रकाशन से प्रकाशित शोभा सचान के दोहा संग्रह ’’कमल फूल उर-वेग के’’ का लोकार्पण किया गया। कवि सम्मेलन में दिल्ली-एनसीआर से पधारे कवि-कवयित्रियों ने अपनी कविताओं के माध्यम से वातावरण को काव्यमय बना दिया। काव्य पाठ करने वालों में दिनेश रघुवंशी, डॉ. रमा सिंह, डॉ. चेतन आनंद, प्रेम सागर प्रेम, मनोज कामदेव, बी.एल. बत्रा अमित्र, शोभा सचान, प्रोफेसर (डॉ.) कमलेश संजीदा, डॉ. तूलिका सेठ, अरुण शर्मा साहिबाबादी, ममता लड़ीवाल, मनीषा जोशी, ज्योति किरण राठौर, डॉ. सुरुचि सैनी, गार्गी कौशिक, डॉ. सुधीर त्यागी, प्रशांत कुमार, राजेश प्रभाकर, भूपेंद्र राघव, पूजा श्रीवास्तव, वैशाली मित्तल, संगीता अहलावत, सीमा पटेल, डॉ. निवेदिता शर्मा, पूनम सागर, निवेदिता शर्मा, गीत बत्रा आदि थे। समारोह में महेश कुमार आहूजा, पारस सचान, मोती राम शर्मा, पवी सचान, प्राची सचान, संजय दाधीच एवं नीति अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। अंत में बी. एल. बत्रा अमित्र ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

Sonali Chauhan

Sonali Chauhan

    Next Story