Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

श्रीराम मंदिर को उड़ाने की धमकी का पत्र मिला, पुलिस व एजेंसियां जांच में जुटीं

SaumyaV
17 Feb 2024 7:12 AM GMT
श्रीराम मंदिर को उड़ाने की धमकी का पत्र मिला, पुलिस व एजेंसियां जांच में जुटीं
x

लखनऊ में राम मंदिर और बीकेटी थाने को बम से उड़ाने की धमकी का पत्र मिला है। पुलिस व एजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं।

लखनऊ के बीकेटी क्षेत्र के पाल रेस्टोरेंट में राम मंदिर और बीकेटी थाने को बम से उड़ाने के धमकी भरे दो पत्र मिले हैं। पुलिस के साथ ही सुरक्षा एजेंसियां इनकी जांच कर रही हैं। पत्र में जिस महिला का नाम व मोबाइल नंबर लिखा है, उसकी शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

बीकेटी इंस्पेक्टर के मुताबिक दो दिन पहले भी बरगदी पुलिया पर धमकी भरा पत्र मिला था। उस पत्र में भी उसी महिला के नाम व मोबाइल नंबर लिखा था। मामले की जांच की जा रही है।

देवी-देवताओं की आपत्तिजनक फोटो बना वायरल की

देवी-देवताओं की फोटो को एडिट कर आपत्तिजनक बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने का मामला शुक्रवार को सामने आया है। हिंदू संगठन और करणी सेना ने बीकेटी पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

बीकेटी के रामपुर वार्ड निवासी सभासद विकास सिंह के मुताबिक स्वामी मुकेशानंद महराज के मुखार बिंदु से रामकथा नामक व्हाट्सएप ग्रुप में बीकेटी के हाजीपुर गांव निवासी युवक जुड़ा है।

आरोप है कि युवक ने बजरंगबली की फोटो एडिट कर उसे आपत्तिजनक बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। बीकेटी इंस्पेक्टर राणा राजेश कुमार सिंह ने बताया कि सभासद की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की गई है।

Next Story