Begin typing your search above and press return to search.
State

रवि किशन बने सेना में लेफ्टिनेंट, चाचा से मिला प्रेरणा

Neelu Keshari
10 Jun 2024 2:31 PM IST
रवि किशन बने सेना में लेफ्टिनेंट, चाचा से मिला प्रेरणा
x

गाजियाबाद। खोड़ा के रहने वाले रवि किशन सेना में लेफ्टिनेंट बने है। उनकी इस उपलब्धी से परिवार में खुशी का माहौल है। उनकी इस सफलता पर पड़ोस के लोग और रिश्तेदारों ने बधाई दी है। बता दें कि वह अपने चाचा से प्रेरित होकर सेना में जाने का फैसला लिया था और इंटर के बाद से ही इसकी तैयारी शुरू कर दी थी।

एयरफोर्स से सेवानिवृत्ति रवि के चाचा मनीश शर्मा ने बताया कि वर्ष 2022 में रवि ने सीडीएस की परीक्षा में सफलता हासिल की थी। परीक्षा में अच्छे अंक हासिल कर उन्हें वर्ष 2023 में इंडियन मिलिट्री एकेडमी देहरादून में प्रशिक्षण के लिए भेज दिया गया। डेढ़ साल की प्रशिक्षण के बाद रवि को सेना में लेफ्टीनेंट पद पर नियुक्त किया गया है। मूल रूप से बिहार के छपरा जिला के रहने वाले रवि किशन परिवार समेत खोड़ा के शनि बाजार वाली गली में रहते हैं।

रवि सेंट थोमस स्कूल इंदिरापुरम से स्कूली शिक्षा प्राप्त किया है और स्नातक की पढ़ाई दिल्ली विश्वविद्यालय से किया है। रवि के पिता राजकुमार शर्मा एक एमएनसी कंपनी में कार्यरत हैं जबकि मां पूनम शर्मा गृहणी है।

Next Story