Begin typing your search above and press return to search.
State

तहसील में राशन डीलरों ने पंचिंग मशीन से सर्वर गायब होने पर प्रदर्शन किया

Neeraj Jha
18 March 2024 3:27 PM IST
तहसील में राशन डीलरों ने पंचिंग मशीन से सर्वर गायब होने पर प्रदर्शन किया
x

गाजियाबाद। गाजियाबाद के लोनी खन्ना नगर तहसील में राशन डीलरों ने पंचिंग मशीन से सर्वर गायब होने पर विरोध प्रदर्शन किया। सोमवार को लोनी तहसील में प्रदर्शन करने के बाद राशन डीलर गाजियाबाद में डीएम ऑफिस पहुंचे। उन्होंने डीएम को समस्या से अवगत कराया।

परमहंस विहार कॉलोनी निवासी राशन डीलर प्रमोद ने बताया कि पूर्व में जो पंचिंग मशीन थी, उसे रोजाना 70 से 80 कार्ड धारकों को राशन वितरण किया जाता था। 4 जून को नई मशीन दी गई है। इस नई मशीन में लगातार सर्वर डाउन चल रहे हैं। मशीन के कांटे से दूर जाने पर कनेक्टिविटी टूट जाती है। नई मशीन से रोजाना 5 से 6 कार्ड धारा को राशन बट रहा है। सुबह से लाइन लग रहे लोगों को जब राशन नहीं मिलता तो वह राशन की दुकान पर हंगामा करते हैं। उन्होंने इस पंचिंग मशीन के सर्वर और कनेक्टिविटी को लेकर अधिकारियों को अवगत कराया था लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। समाधान न होने पर लोनी के तमाम राशन डीलर एकत्रित हुए और लोनी तहसील में पहुंचकर हंगामा किया। लोनी तहसील में हंगामा के बाद सभी राशन डीलर गाजियाबाद में डीएम ऑफिस पहुंचे और अपनी समस्या से अवगत कराया।

Neeraj Jha

Neeraj Jha

    Next Story