चोरी करते हुए संजीव चौधरी की वीडियो हुई कैमरे में कैद
सोनू सिंह
गाजियाबाद। संजय नगर की रामलीला कमेटी और सपा नेता संजीव चौधरी इन दोनों का विवादों से पुराना नाता है। अभी हाल ही में श्री आदर्श धार्मिक रामलीला कमेटी संजय नगर के महामंत्री सुदर्शन पंडित ने संजय नगर चौकी में सपा नेता और रामलीला कमेटी के अध्यक्ष संजीव चौधरी के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई है।
शिकायत में कहा है कि 18 अगस्त को संजीव चौधरी ने उनकी बाईक की डिग्गी से कुछ जरूरी कागजात और रामलीला कमेटी चंदे के 15000 रुपये निकाल लिए है जोकि एक सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट रूप से कैद हो गये हैं। सुदर्शन पंडित ने संजीव चौधरी के खिलाफ विडियो साक्ष्य सहित चौकी में तहरीर दी है। इससे पहले भी अनेक बार संजीव चौधरी पर रामलीला कमेटी पर जबरन कब्जा करने के आरोप लगाते रहे हैं। संजय नगर की रामलीला कमेटी का विवाद फिर एक बार कानून के कटघरे में खड़ा नजर आ रहा है।