Begin typing your search above and press return to search.
State

पार्सपोर्ट रिनुअल न होने पर किसानों के साथ राशन, कढ़ाई, भट्टी लेकर पासपोर्ट कार्यालय पहुंचे राकेश टिकैत

Neelu Keshari
29 April 2024 2:16 PM IST
x

-पासपोर्ट अधिकारियों के आश्वासन पर भाकियू ने स्थगित किया धरना

गाजियाबाद। मार्च 2022 से पार्सपोर्ट रिनुअल न किए जाने को लेकर भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत गाजियाबाद पासपोर्ट कार्यालय पहुंचे थे। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा था कि फर्जी मामला दर्ज कर पासपोर्ट रिनुअल रोका गया है। कोर्ट का आदेश और सभी दस्तावेज पूर्ण होने के बावजूद पासपोर्ट रिनुअल नहीं किया जा रहा है। वहीं आज भाकियू कार्यकर्ता पासपोर्ट कार्यालय पर धरना देने पहुंचे थे लेकिन पासपोर्ट अधिकारियों के आश्वासन के बाद उन्होंने अपना धरना स्थगित कर दिया।

पासपोर्ट अधिकारियों ने आह्वान किया कि हप्ताभर में आपके जनपद मुजफ्फर नगर से रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद पासपोर्ट डिस्पेच कर दिया जायेगा। आश्वासन के बाद भाकियू द्वारा धरना स्थगित कर दिया गया। बता दें कि पासपोर्ट कार्यालय पर किसान खाने के राशन के साथ, कढ़ाई, भट्टी लेकर पहुंचे थे। इस मोके पर राकेश टिकैत के साथ जिला अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह, महेश यादव, यशवीर सिंह, युवा जिला अध्यक्ष, छोटे चौधरी सतेंद्र तेवतिया, ब्रह्मपाल सिंह (दुहाई), उपाध्यक्ष रामकुमार चौधरी गुहाई, राजेश कुमार, फकरू प्रधान, कुंवरपाल सिंह,सलमान( सिकरोड़ा ), दानिश चौधरी, अभिषेक चौधरी, सचिन तेवतिया, महेंद्र सिंह, राजेंद्र चौधरी आदि सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

Next Story