

नेहा सिंह तोमर
गाजियाबद। इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल में इंद्रधनुष समर कैंप (10 बैगलेस डेज) का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 160 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस कैंप में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा 2022 के विजन को अपनाते हुए कई तरह की गतिविधियां प्रस्तुत की गईं जिसका उद्देश्य युवा शिक्षार्थियों के बीच रचनात्मक को बढ़ावा देना और व्यावसायिक कौशल को निकालना था।
सत्र की शुरुआत क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन और शूटिंग खेलने के साथ हुई। ओरिगामी ड्राइंग मिट्टी के बर्तन और क्ले मॉडलिंग की व्यवस्था की गई, जिसमें युवा कलाकारों को अपनी कल्पना को व्यक्त करने और मिट्टी और क्ले से कालनात्मक वस्तुएं बनाने का मौका मिला। युवा शेफ और युवा वैज्ञानिक कार्यक्रमों ने जिज्ञासा और नवाचार को बढ़ावा दिया। कहानी सुनाना संगीत और नृत्य से रचनात्मक और भाषाई कौशल में वृद्धि हुई। माता के लिए विशेष गतिविधियां भी शामिल की गई थी।
निर्देशिका और प्रधानाचार्य रीता सिंह ने कहा कि कैंप का आयोजन छात्रों में चिंतन कौशल और सृजनात्मकता का विकास करना है। साथ ही बच्चों को किसी भी रूप में अपनी रचनात्मकता को तलाशने और अभिव्यक्त करने के लिए एक मंच प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि 10 दिवसीय समर कैंप सफल रहा। जिसमें बच्चों और उनकी माता का अविस्मरणीय अनुभव और नए कौशल सीखने को मिले।