NCR में बारिश और ठंडी हवाओं ने बढ़ाई सर्दी, प्रदूषण में सुधार
-मौसम में बदलाव, कई जगह सड़कों पर लग रहा है जाम
मोहसिन खान
गाजियाबाद। गुरुवार शाम से कोहरा छाया रहा, इसके बाद हल्की बूंदाबांदी हुई, जिससे मौसम में बदलाव आया। आज सुबह से बूंदाबांदी जारी है। सुबह न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि दिन में अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है। मौसम विभाग ने गाजियाबाद और आसपास के जिलों के लिए आज 2 मिमी, 28 दिसंबर को 7 मिलीमीटर और 29 दिसंबर को 2 मिलीमीटर बारिश होने का अनुमान जताया है। हवा की गति 5 किलोमीटर प्रति घंटे की है।
दीपावली से प्रदूषण लगातार गाजियाबाद, नोएडा और दिल्ली के लिए मुसीबत बना हुआ है। अक्टूबर से लेकर आधे नवंबर तक लोग जहरीली हवा का सामना कर रहे थे। आज सुबह न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि दिन में अधिकतम तापमान 22 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है। हवा की गति 5 किमी प्रति घंटा रहेगी।
साफ होते होते जहरीली हो रही हवा
गाजियाबाद में कभी हवा साफ हो रही है, तो कभी हवा जहरीली हो रही है। पिछले 10 दिन से लगातार एक्यूआई 300 के पार पहुंच रहा था, जो दो दिन पहले थोड़ा घटा था, लेकिन अब वही स्थिति बनती दिख रही है। आज दिन में ठिठुरन जैसा मौसम रहेगा। पिछले 5 दिनों में मौसम लगातार बदलता रहा है। जहां 4 दिन पहले हल्की बारिश हुई थी, लेकिन धूप में तेजी नहीं है। इस समय शाम 4 बजे के बाद ही तापमान गिरने लगता है।
पांचवीं तक के स्कूल अभी भी ऑनलाइन
10 दिन पहले जिला प्रशासन ने बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए कक्षा 5 तक के स्कूलों में ऑनलाइन क्लास का आदेश दिया था, जिससे छोटे बच्चों के लिए राहत रही कि उन्हें स्कूल नहीं जाना पड़ा। हालांकि, जहरीली हवा से अभी भी निजात नहीं मिल पा रही है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि सर्दी में 4 किमी प्रति घंटे की गति से चलने वाली हवा सामान्य है, इतनी गति से हवा में धुंध बनी रहती है। तेज हवा से हवा साफ हो जाती है।
कई जगह सड़कों पर लग रहा है जाम
कल की बारिश के चलते गाजियाबाद और नोएडा की सड़कों पर जाम लग रहा है। जाम की वजह से लोगों को ऑफिस जाने में देरी हो रही है। इस दौरान बारिश के कारण लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा, लेकिन प्रदूषण से राहत मिली।