Railway News: बुकिंग शुरू होते ही फुल हो गई गोरखपुर से मुंबई जाने वाली स्पेशल ट्रेन, कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है
मुंबई का सफर करना मुश्किल हो गया है। नौ जून को गोरखपुर से बांद्रा और छपरा से गोरखपुर होते हुए लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) जाने वाली दोनों समर स्पेशल ट्रेनें बुकिंग शुरू होने के बाद फुल थीं. गोरखपुर-बांद्रा में 103 वेटिंग और छपरा-एलटीटी स्पेशल में 225 वेटिंग हैं। यात्रियों की लगातार बढ़ रही भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने इन दोनों ट्रेनों को एक और फेरे में चलाने का फैसला किया है. अब ये ट्रेन नौ के अलावा 16 जून को चलेंगी।
क्या कहते हैं अधिकारी
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन में सामान्य श्रेणी के 20 डिब्बे लगेंगे. इसमें 16 कोच आरक्षित होंगे और दो आगे व पीछे के दो कोच अनारक्षित श्रेणी के होंगे। छपरा से लोकमान्य तिलक टर्मिनस वाया गोरखपुर के बीच चलने वाली एसी स्पेशल में 20 एसी इकोनॉमी कोच लगाए जाएंगे।
यह अनुसूची है
- 05053 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 9 व 16 जून को सुबह 09:30 बजे खुलेगी। यह ट्रेन दूसरे दिन शाम चार बजे खलीलाबाद, बस्ती, बादशाहनगर, ऐशबाग, कानपुर सेंट्रल, आगरा, कोटा, रतलाम होते हुए बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।
- 05054 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल 10 व 17 जून को रात 10.45 बजे खुलेगी। यह ट्रेन तीसरे दिन सूरत, रतलाम, कोटा, आगरा, कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग, बादशाहनगर, गोंडा और बस्ती होते हुए गोरखपुर 06:25 बजे पहुंचेगी.
- 05063 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल 9 और 16 जून को शाम 4:15 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन बादशाहनगर और कानपुर सेंट्रल होते हुए गोरखपुर से रात 8:55 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन सुबह 7:25 बजे एलटीटी पहुंचेगी।
- 05064 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-सीवान स्पेशल 11 व 18 जून को दोपहर 12.45 बजे खुलेगी. यह ट्रेन दूसरे दिन रात 12 बजे कल्याण, नासिक, जबलपुर, चित्रकूट धाम, कानपुर सेंट्रल, बादशाहनगर होते हुए गोरखपुर से चलकर सुबह 03.15 बजे सीवान पहुंचेगी.