Begin typing your search above and press return to search.
State

कांग्रेस कमेटी कार्यालय में मनाया गया राहुल गांधी का जन्मदिन, नरेंद्र भारद्वाज बोले- राहुल जल्द बनेंगे देश के प्रधानमंत्री

Neelu Keshari
19 Jun 2024 3:21 PM IST
कांग्रेस कमेटी कार्यालय में मनाया गया राहुल गांधी का जन्मदिन, नरेंद्र भारद्वाज बोले- राहुल जल्द बनेंगे देश के प्रधानमंत्री
x

नेहा सिंह तोमर

गाजियाबाद। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के जन्मदिवस के अवसर पर आज कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय चौधरी ने कई कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी कमेटी कार्यालय में केक काटकर धूमधाम से उनका जन्मदिन मनाया। इस दौरान पूरा महानगर कार्यालय राहुल गांधी जिंदाबाद के नारों से गूंज उठा।

महानगर अध्यक्ष विजय चौधरी ने राहुल गांधी को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि देश में जब धार्मिक और जातीय राजनीति का बोलबाला है इस समय राहुल गांधी देश में ऐसे नेता है जो धार्मिक और जातीय राजनीति को दरकिनार करते हुए मुद्दों की बात कर रहे हैं। इसी कारण राहुल गांधी से प्रभावित होकर उत्तर प्रदेश की जनता ने भाजपा जैसी सांप्रदायिक पार्टी को नकारते हुए गठबंधन को आधी से अधिक सीट दी है। पूर्व महानगर अध्यक्ष नरेंद्र भारद्वाज ने कहा कि राहुल गांधी जल्द देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। देश में केवल राहुल गांधी की राजनीति रहेगी धर्म और जात के नाम पर राजनीति करने वाले राजनीति में समाप्त हो जायेंगे। पूर्व प्रदेश सचिव नसीम खान ने कहा कि राहुल गांधी एक ऐसे नेता हैं जिन्हें बच्चे, युवा, बूढ़े और सभी धर्म और जातियों के लोग प्यार और पसंद करते है।

इस अवसर पर मुख्य रूप से कांग्रेस नेता संजय सिरोही, वरिष्ठ कांग्रेस नेता बाबू राम शर्मा, पूर्व अनुसूचित जाति अध्यक्ष दिवाकर, कांग्रेस नेता सिराजुद्दीन, बलराज सिंह चावड़ा, पूर्व जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस अमित यादव, कांग्रेस नेता प्यारा चौधरी, कांग्रेस नेता बमहैता निवासी कपिल यादव, आशिफ सिद्दीकी, सलमान डासना, सलमान मंसूरी एनएसयूआई जिलाध्यक्ष, कासिम प्रधान, महेंद्र गौतम, हुमायूं मिर्जा, कांग्रेस नेता हाजी खुर्शीद रंगरेज, कांग्रेस नेता राम शर्मा, सेवा दल प्रदेश सचिव प्रेम प्रकाश चीनी, कांग्रेस नेता विक्रांत चौधरी, कांग्रेस नेता एडवोकेट विक्रांत प्रसार, कांग्रेस नेता लक्ष्मण, युवा कांग्रेस नेता कृष्ण गौतम, लोनी युवा विधानसभा अध्यक्ष अमजद इदरीसी, सचिन यादव, प्रशांत शर्मा, कांग्रेस नेता पवन शर्मा, अजीज सैफी, आशु, जफर, शमसुद्दीन सूफी आदि शामिल रहे।

Next Story