Begin typing your search above and press return to search.
State

रायबरेली--होटल में चल रहे जिस्मफरोशी के धंधे का पुलिस ने किया भंडाफोड़ ,मौके से महिलाओ समेत पुरुषो को लिया हिरासत में

Saurabh Mishra
22 Jun 2023 4:57 PM IST
रायबरेली--होटल में चल रहे जिस्मफरोशी के धंधे का पुलिस ने किया भंडाफोड़ ,मौके से महिलाओ समेत पुरुषो को लिया हिरासत में
x

रायबरेली- रायबरेली में लखनऊ हाईवे के बगल में वृंदावन होटल एंड रिसार्ट में पुल‍िस ने छापा मार तीन पुरुषों संग तीन मह‍िलाएं आपत्तिजनक स्थिति में म‍िलीं। हालत ऐसे थी की ज‍िसे देखकर पुल‍िस वालों की नजरें भी झुक गईं। पुल‍िस ने देह व्यापार गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए मौके पर मौजूद सभी छह लोगों को गिरफ्तार क‍िया है। पूछताछ में पता चला क‍ि जिस्मफरोशी के लिए लखनऊ के सेक्टर-एच जानकीपुरम से दो महिलाएं आईं थीं।रायबरेली के हरचंदपुर के डिडौली में संचालित वृंदावन होटल एंड रिसार्ट में देह व्यापार में संलिप्त तीन महिलाओं और तीन पुरुषों को पुलिस ने रंगरलियां मनाते दबोच लिया। सीओ महराजगंज की अगुवाई में होटल में छापेमारी की गई, जिसमें जिस्मफरोशी गिरोह का भंडाफोड़ हो गया। गिरफ्तार महिलाओं में दो लखनऊ के जानकीपुरम की रहने वाली हैं। पुलिस ने सभी आरोपितों को जेल भेज दिया है।डिडौली गांव के लोग कई दिनों से हाईवे के किनारे बने होटलों में चल रहे देह व्यापार की शिकायत पुलिस और प्रशासन से कर रहे थे। सीओ अरुण कुमार ने हरचंदपुर पुलिस के साथ वृंदावन होटल में छापा मारा। कमरा नंबर 101 में डिडौली का अंकित सिंह, कमरा नंबर 102 में मिल एरिया के अमावां का मुकेश मिश्रा और कमरा नंबर 108 में लालगंज के पूरे मलंगा, पलियावीर सिंह गांव का मोहित कुमार रंगरलियां मनाते दबोच लिए गए। गिरफ्तार महिलाओं में एक मिल एरिया थाना क्षेत्र की रहने वाली है। दो महिलाएं लखनऊ के सेक्टर-एच, जानकीपुरम से बुलाई गई थी। क्षेत्राधिकारी महराजगंज ने बताया कि अंकित, मोहित और मुकेश होटल में देह व्यापार कराते थे। गिरफ्तार महिलाओं को होटल में बुलाकर जिस्मफरोशी कराई जा रही थी। पूछताछ में आरोपितों ने अपना जुल्म कबूल कर लिया है। तीनों कमरों से कई आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई हैं। इन सभी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।


Saurabh Mishra

Saurabh Mishra

    Next Story