Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

पं. प्रभुनाथ पांडे बोले- सुंदरकांड से व्यक्ति को बल, बुद्धि और विद्या की होती है प्राप्ति

Neelu Keshari
16 April 2024 8:31 AM GMT
पं. प्रभुनाथ पांडे बोले- सुंदरकांड से व्यक्ति को बल, बुद्धि और विद्या की होती है प्राप्ति
x

-लवली पब्लिक स्कूल में संगीतमय सुंदरकांड पाठ का हुआ आयोजन

गाजियाबाद। खोड़ा स्थित लवली पब्लिक स्कूल में संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। पंडित प्रभु नाथ पांडे ने भजन कीर्तन के साथ सुंदरकांड का पाठ सुनाते हुए कहा कि इस पाठ से प्रभु श्रीराम और हनुमान दोनों प्रसन्न होते हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि इस पाठ को करने से व्यक्ति को बल, बुद्धि और विद्या की प्राप्ति होती है।

उन्होंने कहा कि सुंदरकांड मूलत: वाल्मीकि कृत रामायण का एक भाग है। गोस्वामी तुलसीदास कृत श्रीराम चरित मानस व अन्य भाषाओं के रामायण में भी सुंदरकांड उपस्थित है। सुंदरकांड में हनुमान द्वारा किये गये महान कार्यों का वर्णन है। रामायण पाठ में सुंदरकांड के पाठ का विशेष महत्व माना जाता है।

तो वहीं विद्यालय के चेयरमैन डॉ. अजीत कुमार झा ने कहा कि सुंदरकांड में हनुमान का लंका प्रस्थान, दहन और लंका से वापसी तक का घटनाक्रम आता है। इसमें तीन श्लोक, साठ दोहे व पांच सौ छब्बीस चौपाइयां हैं। इस मौके पर लॉर्ड शिवा स्कूल के प्रबंधक देवेंद्र चौधरी, कृष्णा कारमेल पब्लिक एक प्रबंधक मुकेश बहल, शिवानी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक अरविंद कुमार सिंह समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Next Story