Begin typing your search above and press return to search.
State

निजी कंपनी के कर्मचारी की नुकीले सरिये से गोदकर हत्या, वारदात के पीछे प्रेम प्रसंग का शक

SaumyaV
28 Dec 2023 1:14 PM IST
निजी कंपनी के कर्मचारी की नुकीले सरिये से गोदकर हत्या, वारदात के पीछे प्रेम प्रसंग का शक
x

राजधानी लखनऊ के नाका थाना क्षेत्र में एक युवक की निर्दयता से हत्या कर दी गई। आरोपियों ने उसके शरीर को नुकीले सरिये से गोद दिया।

केकेसी स्टेशन रोड पर बुधवार रात एक निजी कंपनी के कर्मचारी पर युवकों ने हमला बोल दिया। नुकीले सरिये गोदकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस छानबीन कर रही है। आशनाई में वारदात को अंजाम देने के शक के आधार पर एक युवक व उसके साथी पर नामजद एफआईआर दर्ज की गई है।

मूलरूप से बलिया निवासी अभिनंदन (28) आलमबाग में किराए पर रहते थे। वह रिलायंस कंपनी में सेल्स का काम करते थे। बुधवार रात करीब दस बजे वह दफ्तर से घर जा रहे थे। तभी स्टेशन रोड पर केकेसी के पास दो तीन युवकों ने उन पर हमला कर दिया। मारापीटा और फिर नुकीले सरिये से गोद डाला। राहगीरों की मदद से पुलिस ने अभिनंदन को ट्रामा पहुंचाया। जहां कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई।

पुलिस की जांच में सामने आया कि मोहसिन नाम के युवक से युवती को लेकर अभिनंदन का विवाद चल रहा था। उसी ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने मोहसिन व उसके साथी पर नामजद एफआईआर दर्ज की है। उसको हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।

Next Story