Begin typing your search above and press return to search.
State

लुक्सर जेल में कैदी ने लगाई फांसी, मौत

Neeraj Jha
30 April 2024 5:13 PM IST
लुक्सर जेल में कैदी ने लगाई फांसी, मौत
x


नोएडा। जनपद गौतम बुद्ध नगर के जिला कारागार में बंद एक कैदी ने आज सुबह को जेल के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह की मीडिया प्रभारी ने बताया कि आज सुबह को थाना ईकोटेक- प्रथम पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि लुक्सर जेल में बंद संदीप उर्फ ननकू पुत्र राजू उम्र 24 वर्ष निवासी चोटपुर कॉलोनी सेक्टर 63 ने अस्थाई कारागार की खिड़की में अपने गमछा का फंदा बनाकर फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी को थाना सेक्टर 63 पुलिस ने 2 मार्च को अवैध रूप से मादक पदार्थ बेचने के मामले में गिरफ्तार किया था। इसके खिलाफ पूर्व में सात मुकदमे दर्ज हैं। लुक्सर जेल में कैदी द्वारा आत्महत्या करने के मामले की जांच उच्च स्तरीय कमेटी को सौंप गई है।

Neeraj Jha

Neeraj Jha

    Next Story