Begin typing your search above and press return to search.
State

प्रधानमंत्री का विमान हिंडन एयरपोर्ट पहुंचा, स्वागत की तैयारियों में जुटे अधिकारी

Nandani Shukla
9 Dec 2024 5:09 PM IST
प्रधानमंत्री का विमान हिंडन एयरपोर्ट पहुंचा, स्वागत की तैयारियों में जुटे अधिकारी
x

गाजियाबाद। राजस्थान से एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद सोमवार दोपहर को प्रधानमंत्री मोदी का विमान गाजियाबाद हिंडन एयरपोर्ट पहुंचा। यहां से दूसरे विमान द्वारा पीएम मोदी हरियाणा में एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए रवाना हो गए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को हिंडन एयरपोर्ट पहुंचे। राजस्थान से एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद पीएम मोदी का विमान गाजियाबाद हिंडन एयरपोर्ट पहुंचा। यहां से दूसरे विमान द्वारा पीएम मोदी कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए हरियाणा रवाना हो गए। हिंडन एयरपोर्ट पर पीएम मोदी के आगमन की सूचना मिलने पर जनप्रतिनिधि एवं भाजपा संगठन के पदाधिकारी हिंडन एयरपोर्ट पर पहुंचे थे।

पीएम नरेंद्र मोदी दोपहर लगभग डेढ़ बजे हिंडन एयरपोर्ट पर पहुंचे, जहां भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं एमएलसी भूपेंद्र चौधरी, कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा, सांसद अतुल गर्ग, विधायक अजीतपाल त्यागी, विधायक संजीव शर्मा, विधायक नंदकिशोर गुर्जर, एमएलसी दिनेश गोयल, पुलिस आयुक्त गाजियाबाद कमिश्नरेट अजय कुमार मिश्रा, जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येन्द्र शिशोदिया, भाजपा के प्रदेश मंत्री बसंत त्यागी, जिलाध्यक्ष सतपाल प्रधान, जिला पंचायत अध्यक्ष ममता त्यागी, पूर्व राज्यसभा सदस्य अनिल अग्रवाल, पूर्व सांसद रमेश चंद तोमर, भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मयंक गोयल, मानसिंह गोस्वामी आदि उपस्थित थे।पीएम मोदी ने सभी जनप्रतिनिधियों एवं भाजपा संगठन के लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए उनसे संक्षिप्त चर्चा की और फिर हरियाणा के लिए रवाना हो गए।

चुपके-चुपके पर रही पुलिस की नजर

प्रधानमंत्री के हिंडन एयरपोर्ट पहुंचने के बाद पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई। हर जगह पुलिस की नजर रखी गई। मौके पर गाजियाबाद कमिश्नर अजय मिश्रा भी पहुंचे।

Next Story