Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

प्रधानमंत्री मोदी रविवार को 'नमो भारत ट्रेन' को हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना

Nandani Shukla
27 Dec 2024 2:47 PM IST
प्रधानमंत्री मोदी रविवार को नमो भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना
x

- आधे शहर में ड्रोन उड़ाने पर लगी पाबंदी BNS की धारा 163 लागू

- प्रधानमंत्री रूट से हटाया जाएगा अतिक्रमण

गाजियाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को साहिबाबाद से आनंद विहार स्टेशन के बीच 'नमो भारत ट्रेन' को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। पीएम की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने शहर के आठ थाना क्षेत्रों में ड्रोन उड़ाने पर पाबंदी लगा दी है। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान भी जारी किया है।

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ने पीएम के कार्यक्रम को देखते हुए कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए बीएनएस की धारा 163 लागू की है। पुलिस ने कोतवाली, मधुबन बापूधाम, नंदग्राम, लिंक रोड, साहिबाबाद, इंदिरापुरम, सिहानी गेट और कौशांबी थानाक्षेत्रों में ड्रोन उड़ाने पर पाबंदी लगाई है। इन आठ थानाक्षेत्रों को नो ड्रोन फ्लाई जोन घोषित किया गया है।

ड्रोन संचालन के लिए डीसीपी से अनुमति जरूरी

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यदि मीडियाकर्मी या कोई अन्य व्यक्ति या संगठन प्रतिबंधित क्षेत्र में ड्रोन से फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी करना चाहता है, तो उसे संबंधित थाने को ड्रोन और ड्रोन ऑपरेटर की जानकारी देनी होगी और डीसीपी से अनुमति लेनी होगी। पुलिस का कहना है कि यह निषेधाज्ञा रविवार की आधी रात तक लागू रहेगी। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस लिंक रोड, जीटी रोड और वजीराबाद रोड पर डायवर्जन प्लान भी लागू करेगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'नमो भारत ट्रेन' से साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर, दिल्ली जाएंगे। इसके लिए तैयारियां तेज कर दी गई हैं। बृहस्पतिवार को एसपीजी के अधिकारियों ने पुलिस, जिलाधिकारी, नगर आयुक्त, खुफिया विभाग, पीडब्ल्यूडी, जीडीए, एनसीआरटीसी और केंद्र सरकार के अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की।

सीमाओं पर 24 घंटे सुरक्षा सख्त

दिल्ली और आसपास की सीमाओं पर 24 घंटे सुरक्षा सख्त कर दी गई है। बृहस्पतिवार को सुबह एसपीजी के अधिकारियों ने गाजियाबाद पुलिस, जिलाधिकारी, नगर आयुक्त, खुफिया विभाग, पीडब्ल्यूडी, जीडीए, एनसीआरटीसी और केंद्र सरकार के अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ पहले हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर बैठक की। इसके बाद, साहिबाबाद 'नमो भारत स्टेशन' पर दोपहर तक बैठक आयोजित की गई। कई अधिकारी क्षेत्र में निरीक्षण के लिए रवाना हो गए।

पीएम के रूट से हटाया जाएगा अतिक्रमण

हिंडन एयरफोर्स स्टेशन से साहिबाबाद नमो भारत स्टेशन तक पीएम का रूट साफ किया जा रहा है। इस दौरान सड़क पर दुकानों के आगे किए गए अतिक्रमण को हटाने का काम भी शुरू कर दिया गया है। पूरे रूट को साफ-सुथरा बनाया जा रहा है और आवारा पशुओं को पकड़ा जा रहा है। इसके लिए नगर निगम की टीम सक्रिय रूप से काम कर रही है।

Next Story