Begin typing your search above and press return to search.
State

गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की अध्यक्ष ने हरियाणा में हुए बस दुर्घटना पर प्रदेश सरकार पर उठाए सवाल, क्या दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी

Neelu Keshari
11 April 2024 4:45 PM IST
गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की अध्यक्ष ने हरियाणा में हुए बस दुर्घटना पर प्रदेश सरकार पर उठाए सवाल, क्या दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी
x

गाजियाबाद। गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा त्यागी ने हरियाणा के महेंद्रगढ़ में आज छुट्टी के दिन भी संचालित निजी स्कूल की बस पलटने से 6 मासूम बच्चों की हुई दर्दनाक मौत पर दुख जताया है। इसके साथ ही उन्होंने हरियाणा सरकार से स्कूल की मान्यता रद्द कर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने की निवेदन की है।

पेरेंट्स एसोसिएशन की अध्यक्ष ने कहा कि बताया जा रहा है कि बस ड्राइवर ने शराब का सेवन कर रखा था। साथ ही बस की फिटनेस की समय सीमा भी समाप्त थी। ड्राइवर की गलती और छुट्टी के दिन भी स्कूल खोलने के कारण 6 मासूम बच्चे असमय मौत के मुंह में समा गए। वही अभी 20 से ज्यादा बच्चे हॉस्पिटल में हैं।

उन्होंने आगे कहा कि ये दुर्घटना बड़े सवाल खड़े करती है कि क्या सरकारों और शिक्षा विभागों का निजी स्कूलों पर नियंत्रण बिलकुल समाप्त हो गया है? क्या दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी या हमेशा की तरह इस बड़ी घटना पर चुप्पी साध ली जाएगी?

Next Story