Begin typing your search above and press return to search.
State

गाजियाबाद में कंगना के रोड शो के लिए तैयारियां शुरु, लोकेशन की तलाश जारी

Neeraj Jha
17 April 2024 12:15 PM IST
गाजियाबाद में  कंगना के रोड शो के लिए तैयारियां शुरु, लोकेशन की तलाश जारी
x


गाजियाबाद। लोकसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 18 अप्रैल को दोपहर 12 बजे रामलीला मैदान पिलखुआ में जनसभा को सम्बोधित करेंगे, जिसमें वे भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग के लिए प्रचार करेंगे। इसके अलावा अगले दिन 19 अप्रैल को मुख्यमंत्री मोदीनगर बागपत लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी राजकुमार सांगवान के पक्ष में जनसभा को संबोधित करने पहुंचेंगे। 22 अप्रैल को फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत गाजियाबाद में रोड शो करके अतुल गर्ग के पक्ष में मतदान की अपील करेंगी। माना जा रहा है कि कंगना रनौत के रोड शो में भारी भीड़ जुट सकती है। इसके लिए भाजपा ने पहले से तैयारियां करने शुरु कर दी है। अभी रोड शो के लिए लोकेशन तलाश की जा रही है। फिलहाल इससे पहले योगी की जनसभा के लिए तैयारियां जोरों पर हैं।

गौरतलब है कि इस बार लोकसभा चुनाव में भाजपा ने गाजियाबाद सीट से अतुल गर्ग को चुनाव मैदान में उतारा है । गठबंधन के रूप में लोकदल का साथ मिलने से गाजियाबाद सीट पर एक नया कीर्तिमान स्थापित होने वाला है। पांच विधानसभा वाले गाजियाबाद में पार्टी कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती। मोदी योगी के विशाल रोड शो के बाद देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बाद अब धौलाना विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी की सभा होने जा रही है। वैसे भी गाजियाबाद की लोकसभा सीट उत्तर प्रदेश में कुछ खास मायने रखती है। देश और प्रदेश के मुखिया मोदी, योगी का भी गाजियाबाद से खास लगाव है। कंगना रनौत 22 तारीख को रोड शो करने जा रही है।

Next Story