Begin typing your search above and press return to search.
State

रोडवेज बस में कराया सुरक्षित प्रसव गर्भवती, महिला ने बेटे को दिया जन्म

Neelu Keshari
11 Oct 2024 4:26 PM IST
रोडवेज बस में कराया सुरक्षित प्रसव गर्भवती, महिला ने बेटे को दिया जन्म
x

- रोडवेज बस में गर्भवती महिला अपने पति के साथ जा रही थी गांव

- एंबुलेंस स्टाफ का हौसला देखते हुए किया जाएगा सम्मानित

मोहसिन खान

गाजियाबाद। गर्भवती महिला को रोडवेज बस में प्रसव होने पर एंबुलेंस-102 के स्टाफ ने मौके पर पहुंचकर सुरक्षित प्रसव के बाद मां और नवजात को संयुक्त जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां दोनों पूरी तरह स्वस्थ और डाक्टरों की निगरानी में ‌हैं। कॉल मिलते ही तुरंत पहुंचने पर सुरक्षित होने के संबंध में सीएमओ द्वारा एंबुलेंस स्टाफ को सम्मानित किया जाएगा।

रोडवेज बस में गर्भवती महिला शहाजहांपुर जा रही थी

रोडवेज बस में सवार होकर शहाजहांपुर जा रही एक गर्भवती को अचानक प्रसव पीड़ा हो गई। साथ में मौजूद पति ने बस में से ही 102 पर कॉल कर मदद मांगी। रोडवेज बस इंद्रगढ़ी के पास रोककर एंबुलेंस को सूचना दी गई। करीब मात्र 10 मिनट में एंबुलेंस- 102 मौके पर थी। एंबुलेंस में तैनात स्टाफ ने गर्भवती की स्थिति देखते हुए रोडवेज बस में ही प्रसव कराने का निर्णय लिया गया। स्टाफ की इस तत्परता के बाद महिला ने स्वस्थ बेटे को जन्म दिया। उसके बाद मां-बेटे को एंबुलेंस से संयुक्त जिला अस्पताल (डीसीएच) संजय नगर में भर्ती कराया गया। जहां मां-बेटा दोनों सुरक्षित हैं।

10 मिनट में मौके पर पहुंची एंबुलेंस

शहाजहांपुर जनपद के रामखेड़ा गांव निवासी प्रमोद अपनी गर्भवती पत्नी को साथ लेकर रोडवेज बस में सवार होकर गांव जा रहे थे। इस बीच गाजियाबाद इंद्रगाड़ी के पास पत्नी रिंकी को अचानक प्रसव पीड़ा होने लगी। प्रमोद ने एंबुलेंस को कॉल किया। 10 मिनट में संजयनगर स्थित संयुक्त जिला अस्पताल (डीसीएच) से एंबुलेंस बताए गए स्थान पहुंच गई।

Next Story