Begin typing your search above and press return to search.
x
8 अक्तूबर को एयर फोर्स डे 2023 के मौके पर बमरौली कमांड सेंटर सहित संगम तट पर एयर शो का भव्य व दिव्य आयोजन किया जाएगा इसके संबंध में प्रयागराज जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एअर फोर्स डे-2023 की तैयारियों के सम्बंध में बैठक की गई।
जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता ने संगम सभागार में एअर फोर्स डे-2023 के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को भव्य, दिव्य एवं सुव्यवस्थित ढंग से आयोजित किए जाने हेतु सभी आवश्यक तैयारियां समय से सुनिश्चित किए जाने के दिए निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने एअर फोर्स, सेना एवं सम्बंधित विभागों के अधिकारीगणों से एयर फोर्स डे एवं पूर्व के दिवसों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारी की बिंदुवार समीक्षा की।
रिपोर्ट - अनवर जैदी { प्रयागराज }
TagsPrayagraj News
Abhay updhyay
Next Story