Begin typing your search above and press return to search.

x
घटना प्रयागराज के थाना अतरसुइया की है जहा बेटे ने बुजुर्ग बाप की हत्या कर दिया
मृतक हंसराज सिंह जो लगभग 65 वर्ष के थे और पूर्व में बिजली विभाग में काम करते थे बाप बेटे के बीच में छोटी-छोटी बातों को लेकर अक्सर विवाद होता रहता था शुक्रवार को आपसी विवाद में बेटे ने बाप के सर पर लकड़ी का पटरा मार हत्या कर दिया ।पुलिस ने हत्यारे बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। बेरोजगार बेटे ने पूछताछ में बताया कि पिता की हत्या का इरादा नहीं था लेकिन रोज रोज के विवाद से ऊब के उसने से कदम उठाया |
रिपोर्ट - अनवर जैदी { प्रयागराज }
Next Story