Begin typing your search above and press return to search.
State

Prayagraj : सीएम योगी का हेलीपैड बना दिया एचटी लाइन के पास, अभियंताओं पर गिर सकती है गाज

Abhay updhyay
30 Oct 2023 3:01 PM IST
Prayagraj : सीएम योगी का हेलीपैड बना दिया एचटी लाइन के पास, अभियंताओं पर गिर सकती है गाज
x

हाईटेंशन लाइन के पास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलिपैड बनाने वाले पीडब्ल्यूडी के अभियंताओं पर गाज गिर सकती है। सोरांव में सभास्थल के नजदीक खेत में हाईटेंशन लाइन के पास बने हेलिपैड को सुरक्षा कारणों से आनन-फानन में दूसरी जगह स्थानांतरित करवाया गया। रविवार को सभास्थल से करीब एक किमी दूर एलडीसी इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में सीएम का हेलिपैड बनवाया गया।

पीडब्ल्यूडी के कुंभ मेला डिवीजन के एई धनीराम, अवर अभियंता वीके वर्मा और ज्ञानेंद्र सिंह को हेलिपैड निर्माण की जिम्मेदारी दी गई थी। अफसरों ने कई दौर में सभास्थल का मुआयना भी किया और पास में ही खेत में हेलिपैड का निर्माण कराने लगे। सीएम के सुरक्षा दस्ते के अफसर शनिवार को जब सभास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे, तब एचटी लाइन के पास हेलिपैड का निर्माण देख उनके होश उड़ गए।

सीएम की सुरक्षा व्यवस्था संभालने वाले अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद आनन-फानन में हेलिपैड स्थल बदला गया। एचटी लाइन के पास हेलिपैड बनाने के मामले की जांच की जा रही है। इस मामले में कुंभ मेला डिवीजन के चार अभियंताओं पर गाज गिरने की आशंका है।

Abhay updhyay

Abhay updhyay

    Next Story