मथुरा के वृंदावन में ठाकुर बांकेबिहारी का प्राकट्योत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। देश ही नहीं विदेशों से भी श्रद्धालु पहुंचे।
तीर्थनगरी मथुरा के वृंदावन में ठाकुर बांकेबिहारी का प्राकट्योत्सव रविवार को धूमधाम से मनाया जा रहा है। ठाकुरजी के प्राकट्योत्सव को लेकर उनकी प्राकट्य स्थली निधिवनराज मंदिर में तैयारियां की गई हैं। इस उत्सव में शामिल होने के लिए देश ही नहीं विदेशों से भी श्रद्धालु पहुंचे हैं।
बताते चलें कि संगीत शिरोमणि स्वामी हरिदास महाराज श्रीधाम वृंदावन के निधिवनराज मंदिर में संगीत साधना से ठाकुर बांके बिहारी को मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की पंचमी को ठाकुर बांकेबिहारी महाराज का प्राकट्य किया था। तब से इस तिथि को बिहार पंचमी के नाम से भी जाना जाता है।
रविवार को प्रातः 5 बजे वेद मंत्रोच्चारण एवं केलिमाल के पद गायन के मध्य ठाकुर बांकेबिहारी की प्राकट्य स्थली का महाभिषेक एवं ठाकुरजी की विशेष आरती की गई। साथ ही प्राकट्य स्थली पर बधाई एवं भजन गायन किया गया। इस मौके पर लोग अपने आराध्य के धुन में मुग्ध होकर जमकर नाचे।