Begin typing your search above and press return to search.
State
प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रोजेक्ट की हर हफ्ते होगी समीक्षा
Neelu Keshari
24 Oct 2024 6:10 PM IST
x
- प्रोजेक्ट का तय वक्त के भीतर किया जा सके निर्माण
मोहसिन खान
गाजियाबाद। प्रधानमंत्री आवास योजना के चल रहे प्रोजेक्ट की समीक्षा हर हफ्ते होती है ताकि तय समय सीमा के भीतर ही इनका निर्माण कार्य पूरा किया जा सके।
जीडीए सचिव कहना है कि ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पांच प्रोजेक्ट चल रहे हैं। इसमें सर्वप्रथम मधुबन बापूधाम में काम शुरू किया गया था। इसके बाद डासना, नूरनगर, निवाड़ी समेत कई जगह प्रोजेक्ट का काम चल रहा है। जीडीए अधिकारी बताते हैं कि इन सभी प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य की प्रगति को लेकर हर हफ्ते समीक्षा की जाएगी। ताकि इन सभी प्रोजेक्ट का निर्माण तय वक्त के भीतर किया जा सके। बता दें कि जीडीए मधुबन बापूधाम योजना में 856, डासना में 432, प्रताव विहार में 1200, नूरनगर में 480 और निवाड़ी में 528 प्रोजेक्ट तैयार कर रहा है।
Next Story